हैदराबाद: अमेरिका के लॉस वेगस में दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट में से एक कंज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो (CES) 2025 का आयोजन किया गया. इस इवेंट की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई है और 10 जनवरी 2025 को इसका आखिरी दिन था. इस इवेंट में दुनियाभर की बहुत सारी टेक कंपनियों ने अपने-अपने इनोवेटिव टेक प्रोडक्ट्स को पेश किया, लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको कुछ खास गैजेट्स के बारे में बताएंगे, जो इस साल आयोजित हुए कंज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो यानी CES 2025 के सबसे ज्यादा इनोवेटिव और यूनिक गैजेट्स हैं. आइए हम आपको ऐसे कुछ यूनिक गैजेट्स के बारे में बताते हैं.
वॉकिंग फर्निचर (Walking Furniture)
जापान की रोबोटिक्स कंपनी Jizai ने एक वॉकिंग फर्निचर पेश किया है. असल में, यह एक एआई रोबोट है, जिसका नाम Mi-Mo है. यह किसी लैंप जैसा दिखता है, जिसके 6 लेग्स दिए गए हैं. इसे कई कामों के लिए उपयोग किया जा सकता है. इसे यूज़र की जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ भी किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि भविष्य में यह कई भाषाओं में बात कर पाएगा, कई भाषाएं समझ पाएगा और इसके पास पैरों के साथ-साथ हाथ भी होंगे. इसकी खास बात है कि यह आसपास के दृश्यों और आवाज़ों पर प्रतिक्रिया भी दे सकता है. भविष्य में इसके फीचर्स में सुधार किया जा सकता है और इसके लिए ऐप भी लॉन्च किए जा सकते हैं, ताकि यूज़र्स को काफी बेहतर सुविधाएं मिल सके.
रोल होने वाली स्क्रीन के साथ लैपटॉप
इस टेक इवेंट में लेनोवो ने एक शानदार लैपटॉप पेश किया है, जिसे स्क्रीन को रोल करके बड़ा किया जा सकता है. इस कारण इस लैपटॉप को लेनोवो का रोलेबल स्क्रीन कहते हैं. लेनोवो के इस लैपटॉप का नाम ThinkBook Plus Gen 6 है. इस लैपटॉप की स्क्रीन का साइज 14 इंच है, लेकिन कीबोर्ड में एक रोलेबल लैपटॉप के लिए एक डेडिकेटेड बटन है, जिसे दबाने के बाद स्क्रीन 16.7 इंच तक बड़ी हो जाती है. इस लैपटॉप में प्रोसेसर के लिए Intel Core Ultra Series 2 चिपसेट दिया गया है, जो 32GB तक RAM और 1TB तक के स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा इस लैपटॉप में 5MP का एक कैमरा भी दिया गया है.
इलेक्ट्रोनिक स्पून
CES 2025 में जापान की एक कंपनी किरिन (Kirin) ने एक इलेक्ट्रोनिक स्पून यानी चम्मच पेश किया है, जो बिना किसी असली नमक के भी कम-सोडियम वाले खाने को नमकीन बना देता है. ऐसे में इस चम्मच का इस्तेमाल करके सोडियम की खपत को कम किया जा सकता है.
एआई से चलने वाला मसाला डिस्पेंसर
Spicer नाम की एक कंपनी ने इस इवेंट में एक क्युलिनरी टेक्नोलॉजी पेश की है जो रेसिपी का यूज़ करके खाने वाले किसी भी आइटम में दिए जाने वाले मसाने की सही मात्रा बताती है. इसमें फ्रीफॉर्म नाम का एक फीचर है, जो रेसिपी को मोडिफाई करने में मदद करता है.
मिनी रोबोट कैट
CES 2025 में टोक्यो में स्थित रोबिटिक्स स्टार्टअप कंपनी Yukai Engineering ने बिल्ली जैसी दिखने वाली एक मिनी रोबोट को पेश किया है. इसका नाम Nekojita Fufu है. जापान में Nekojita का मतलब ब बिल्ली की जीभ होता है, जो थोड़ा भी गर्म खाना बर्दाश्त नहीं कर पाती है. यह छोटा और अटैचेबल रोबोट हवा ब्लो करके गर्म खाने को ठंडा कर देता है. इसे आसानी से किसी भी मग, कटोरे या बर्तन के साइड में फिट किया जा सकता है. इसमें एक इंटरनल फैन दिया गया है, जो एक खास एल्गोरिद्म पर काम करता है. यूज़र्स फूड या ड्रिंक मोड्स में स्विच कर सकते हैं. यह डिवाइस रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है. इसे मिड-2025 तक जापान में करीब 25 डॉलर की रेट में लॉन्च किया जा सकता है.
टोस्टर जैसा फोन चार्जर
इस टेक इवेंट में Swippitt ने टोस्टर जैसा दिखने वाला एक फोन चार्चर पेश किया है, जिसका नाम Swippitt Hub है. यह डिवाइस एक टॉस्टर की तरह दिखता है, लेकिन यह आपके फोन को बहुत तेजी से चार्ज कर सकता है. इसमें 4 एक्सटर्नल बैटरी होती है. जब लोग फोन इस टोस्टर में डालते हैं तो यह डिवाइस आपके फोन में एक केस कवर के साथ फिक्स बैटरी प्रोवाइड करती है, जिसके जरिए बैटरी 50-90% तक इंस्टेंटली चार्ज हो जाता है. हालांकि, इसके लिए यूज़र्स को 450 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे, जिसके साथ फोन केस के लिए भी 120 डॉलर खर्च करना होगा.
यह भी पढ़ें: Grok AI यूज़ करने के लिए X की जरूरत नहीं, iOS डिवाइस के लिए लॉन्च हुआ ऐप