नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को चुनौती दी कि वह जनता के सामने सीएम फेस का नाम उजागर करें और वह उनके साथ डिबेट करें. केजरीवाल ने ये भी कहा, कि उन्हें पता चला है कि रमेश बिधूड़ी बीजेपी के सीएम फेस होंगे.
पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम आम आदमी पार्टी और बीजेपी के सीएम कैंडिडेट के बीच सार्वजनिक डिबेट की मांग करते हैं. वह बताएं कि उनका क्या विज़न है. केजरीवाल बोले दिल्ली चुनाव लगभग नजदीक हैं. चुनाव में सब लोग जानना चाहते हैं कि किस पार्टी का कौन सीएम उम्मीदवार है. आम आदमी पार्टी की तरफ से शुरू से ही जग जाहिर था कि अरविंद केजरीवाल सीएम उम्मीदवार होगा. भारतीय जनता पार्टी का पता नहीं चल रहा था. कल बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई है, सूत्रों से पता चला है कि उस मीटिंग में भाजपा ने निर्णय लिया है कि रमेश बिधूड़ी भाजपा के सीएम उम्मीदवार होंगे.
कल बीजेपी की CEC मीटिंग हुई और सूत्रों से हमें मालूम हुआ है कि BJP ने रमेश बिधूड़ी को अपना CM उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/cZa1tvKaSH
अरविंद केजरीवाल जी की BJP CM उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को खुली चुनौती🔥
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
जब बीजेपी औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी को अपना CM उम्मीदवार घोषित कर दे, तब वह सारे देश की मीडिया और जनता के सामने AAP के CM उम्मीदवार के रूप में मुझसे बहस करें
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/1QkYfiFL2x
जनता को बताएं कि रमेश बिधूड़ी का विजन है क्या?: केजरीवाल ने कहा सूत्रों के मुताबिक की एक-दो दिनों में औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा; ''मैं तहे दिल रमेश बिधूड़ी को बधाई देना चाहता हूं. लेकिन वह दिल्ली की जनता की ओर से मांग करते हैं कि बिधूड़ी बताएं कि उन्होंने 10 साल बतौर सांसद उन्होंने दिल्ली के लिए क्या काम किया? वह जनता को बताएं कि उनका विजन दिल्ली को लेकर क्या है?. दिल्ली के लिए और क्या-क्या काम करेंगे? जब उनका औपचारिक रूप से ऐलान हो जाए तो जनतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए चाहूंगा कि एक दिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के सीएम फेस के बीच डिबेट हो. जिसमें जनता देख सके कि वोट किसको देना है.
ये भी पढ़ें: