ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025: साधु-संतों और भक्तों को मिलेगा आयुर्वेद व होम्योपैथिक इलाज, 20 अस्थाई अस्पताल तैयार - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ में स्नान, ध्यान, ठहरने की सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेगी.

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु"
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु". (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 1:58 PM IST

वाराणसी : प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. ऐसे में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए यूपी सरकार बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही है. इन व्यवस्थाओं में स्वास्थ्य सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग भी आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधाओं का प्रबंध करेगा. इस बाबत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने जानकारी साझा की.




राज्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ ऐसा यज्ञ है, जिसमें सभी की आहुति समाहित हैं. महाकुंभ में 6 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 27 हजार सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र के कोने-कोने पर नजर रखी जाएगी. प्रदेश में इंटीग्रेटेड अस्पताल बनाया जा रहा है. जिसमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथी व यूनानी सभी विद्या की चिकित्सा एक ही परिसर में मिलेंगी. साधु संतों की आयुर्वेदिक दवाओं पर पहले से ही आस्था है. मेले में 24×7 डाॅक्टरों की उपस्थिति रहेगी और वे मेला में ही ओपीडी करेंगे.

महाकुंभ में आयुर्वेद के चिकित्सालय

सेक्टर 2-काली फ्लाईओवर लिंक मार्ग परेड ग्राउंड, सेक्टर 6 नागवासुकी एवं कैलाशपुरी मार्ग चौराहे पर, सेक्टर 8 कैलाश पुरी मार्ग, अनंत माधव मार्ग.
चौराहे पर सेक्टर कार्यालय के बगल में.
सेक्टर 9 बजरंग दास मार्ग, सेक्टर 13 हर्षवर्धन मार्ग.
गंगेश्वर मार्ग चौराहे के दक्षिण पूर्वी पटरी पर.
सेक्टर 16 हर्ष वर्धन मार्ग, अनंत माधव मार्ग चौराहे के दक्षिण पूर्वी पटरी पर.
सेक्टर 17 नागवासुकी मार्ग अन्नपूर्णा मार्ग चौराहे के उत्तर पश्चिम कोने पर.
सेक्टर 18 संगम लोवर पूर्वी पटरी सूरदास मार्ग चौराहे के दक्षिण.
सेक्टर 21 संगम लोवर पूर्वी. सेक्टर 24 अरैल सोमेश्वर महादेव मंदिर के पास.

महाकुम्भ में यहां बनाए गए होम्योपैथी चिकित्सालय

सेक्टर 1 काली मार्ग, सेक्टर 6 नागवासुकि अनंत माधव मार्ग, सेक्टर 9 गदा माधव मार्ग, सेक्टर 9 B.
बजरंग दस मार्ग, सेक्टर 3 हर्षवर्धन मार्ग, सेक्टर 16 हर्षवर्धन मार्ग, सेक्टर 17 संगम लोअर पूरब, सेक्टर 18 संगम लोअर पुरब, सेक्टर 21 संगम. लोअर. परब, सेक्टर 23 संकट मोचन रोड, अरैल पर.



बनाए गए हैं 20 अस्थाई अस्पताल: राज्यमंत्री ने कहा कि सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ में आयुष (होम्योपैथी व आयुर्वेद) चिकित्सा पद्धति अपनी पूरी क्षमता के साथ महापर्व में आये हुए समस्त श्रद्वालुओं की सेवा हेतु तत्पर है. मेला क्षेत्र में कुल 20 अस्थाई चिकित्सालयों की स्थापना की गई है. इनमें 10 होम्योपैथी के तथा 10 आयुर्वेद के चिकित्सालय हैं. ये चिकित्सालय सम्पूर्ण मेला अवधि तक पूर्ण क्षमता से संचालित होंगे. इसके लिए 40 चिकित्साधिकारी (होम्योपैथ), 28 चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) 50 से अधिक फार्मासिस्ट तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी विभिन्न अस्थाई चिकित्सालयों में लगाई गई है. साथ ही आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों की मुकम्मल व्यवस्था हेतु डॉ. मनोज कुमार सिंह एवं डॉ. अखिलेश चंद्रभान सिंह को अधिकारी बनाया गया है.



मेले में दिखेगा योग का संगम: आयुष मंत्री के अनुसार इन चिकित्सालयों के अतिरिक्त चिकित्साधिकारियों की टीम जन मानस में आयुष जागरुकता हेतु तथा आयुष विधा से उपचार हेतु, बड़े आध्यामिक पंडालों में चिकित्सा कैंप का भी आयोजन करेगी. आयुष मंत्रालय भारत सरकार, नेशनल आयुष मिशन तथा आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयुष विधा के प्रचार-प्रसार हेतु, नेशनल मेडिसिनल प्लान्ट बोर्ड, इन चिकित्सलयों में विभिन्न औषधीय पौधों का प्रदर्शन व उनके औषधीय प्रयोग क जानकारी देगा. साथ ही यहां आने वाले किसानों के साथ समन्वय स्थापित कर औषधीय पौधों की खेती की जानकारी प्रदान की जाएगी. स्वस्थ जीवन शैली में योग के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली की 5 सदस्यीय योग विशेषज्ञ टीम योग प्रदर्शन के लिए आएगी. यह टीम मेले के प्रमुख सांस्कृतिक व धार्मिक पंडालों में योग प्रदर्शन के साथ-साथ आयुष चिकित्सालयों में भी योग प्रदर्शन करेंगी.






यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; गंगा पार करते समय पलटी नाव, जल पुलिस ने बचाई पांच लोगों की जान - MAHA KUMBH MELA 2025

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में सीएम योगी ने आकाशवाणी के विशेष चैनल 'कुंभवाणी' को किया लांच, रात में संतों के साथ किया भोजन - MAHA KUMBH MELA 2025

वाराणसी : प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. ऐसे में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए यूपी सरकार बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही है. इन व्यवस्थाओं में स्वास्थ्य सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग भी आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधाओं का प्रबंध करेगा. इस बाबत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने जानकारी साझा की.




राज्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ ऐसा यज्ञ है, जिसमें सभी की आहुति समाहित हैं. महाकुंभ में 6 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 27 हजार सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र के कोने-कोने पर नजर रखी जाएगी. प्रदेश में इंटीग्रेटेड अस्पताल बनाया जा रहा है. जिसमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथी व यूनानी सभी विद्या की चिकित्सा एक ही परिसर में मिलेंगी. साधु संतों की आयुर्वेदिक दवाओं पर पहले से ही आस्था है. मेले में 24×7 डाॅक्टरों की उपस्थिति रहेगी और वे मेला में ही ओपीडी करेंगे.

महाकुंभ में आयुर्वेद के चिकित्सालय

सेक्टर 2-काली फ्लाईओवर लिंक मार्ग परेड ग्राउंड, सेक्टर 6 नागवासुकी एवं कैलाशपुरी मार्ग चौराहे पर, सेक्टर 8 कैलाश पुरी मार्ग, अनंत माधव मार्ग.
चौराहे पर सेक्टर कार्यालय के बगल में.
सेक्टर 9 बजरंग दास मार्ग, सेक्टर 13 हर्षवर्धन मार्ग.
गंगेश्वर मार्ग चौराहे के दक्षिण पूर्वी पटरी पर.
सेक्टर 16 हर्ष वर्धन मार्ग, अनंत माधव मार्ग चौराहे के दक्षिण पूर्वी पटरी पर.
सेक्टर 17 नागवासुकी मार्ग अन्नपूर्णा मार्ग चौराहे के उत्तर पश्चिम कोने पर.
सेक्टर 18 संगम लोवर पूर्वी पटरी सूरदास मार्ग चौराहे के दक्षिण.
सेक्टर 21 संगम लोवर पूर्वी. सेक्टर 24 अरैल सोमेश्वर महादेव मंदिर के पास.

महाकुम्भ में यहां बनाए गए होम्योपैथी चिकित्सालय

सेक्टर 1 काली मार्ग, सेक्टर 6 नागवासुकि अनंत माधव मार्ग, सेक्टर 9 गदा माधव मार्ग, सेक्टर 9 B.
बजरंग दस मार्ग, सेक्टर 3 हर्षवर्धन मार्ग, सेक्टर 16 हर्षवर्धन मार्ग, सेक्टर 17 संगम लोअर पूरब, सेक्टर 18 संगम लोअर पुरब, सेक्टर 21 संगम. लोअर. परब, सेक्टर 23 संकट मोचन रोड, अरैल पर.



बनाए गए हैं 20 अस्थाई अस्पताल: राज्यमंत्री ने कहा कि सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ में आयुष (होम्योपैथी व आयुर्वेद) चिकित्सा पद्धति अपनी पूरी क्षमता के साथ महापर्व में आये हुए समस्त श्रद्वालुओं की सेवा हेतु तत्पर है. मेला क्षेत्र में कुल 20 अस्थाई चिकित्सालयों की स्थापना की गई है. इनमें 10 होम्योपैथी के तथा 10 आयुर्वेद के चिकित्सालय हैं. ये चिकित्सालय सम्पूर्ण मेला अवधि तक पूर्ण क्षमता से संचालित होंगे. इसके लिए 40 चिकित्साधिकारी (होम्योपैथ), 28 चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) 50 से अधिक फार्मासिस्ट तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी विभिन्न अस्थाई चिकित्सालयों में लगाई गई है. साथ ही आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों की मुकम्मल व्यवस्था हेतु डॉ. मनोज कुमार सिंह एवं डॉ. अखिलेश चंद्रभान सिंह को अधिकारी बनाया गया है.



मेले में दिखेगा योग का संगम: आयुष मंत्री के अनुसार इन चिकित्सालयों के अतिरिक्त चिकित्साधिकारियों की टीम जन मानस में आयुष जागरुकता हेतु तथा आयुष विधा से उपचार हेतु, बड़े आध्यामिक पंडालों में चिकित्सा कैंप का भी आयोजन करेगी. आयुष मंत्रालय भारत सरकार, नेशनल आयुष मिशन तथा आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयुष विधा के प्रचार-प्रसार हेतु, नेशनल मेडिसिनल प्लान्ट बोर्ड, इन चिकित्सलयों में विभिन्न औषधीय पौधों का प्रदर्शन व उनके औषधीय प्रयोग क जानकारी देगा. साथ ही यहां आने वाले किसानों के साथ समन्वय स्थापित कर औषधीय पौधों की खेती की जानकारी प्रदान की जाएगी. स्वस्थ जीवन शैली में योग के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली की 5 सदस्यीय योग विशेषज्ञ टीम योग प्रदर्शन के लिए आएगी. यह टीम मेले के प्रमुख सांस्कृतिक व धार्मिक पंडालों में योग प्रदर्शन के साथ-साथ आयुष चिकित्सालयों में भी योग प्रदर्शन करेंगी.






यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; गंगा पार करते समय पलटी नाव, जल पुलिस ने बचाई पांच लोगों की जान - MAHA KUMBH MELA 2025

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में सीएम योगी ने आकाशवाणी के विशेष चैनल 'कुंभवाणी' को किया लांच, रात में संतों के साथ किया भोजन - MAHA KUMBH MELA 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.