गया:बिहार के गया में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हुई है. घटना धनबाद रेल मंडल के बधुंआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच की है. पथराव के कारण ट्रेन के कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रेलवे अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं. इस तरह की घटना के पीछे कौन लोग हैं, इसकी जानकारी हासिल की जा रही है.
टाटा से गया आ रही थी वंदे भारत:जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रायल ट्रेन टाटा से चलकर गोमो होते हुए गया की ओर आ रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई. बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच किलोमीटर 455 के पास अज्ञात आपराधिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की, जिससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. वंदे भारत ट्रेन के कोच की खिड़की के शीशे पत्थरबाजी में टूटे हैं.
कोडरमा सीआरपीएफ पोस्ट से पहुंचे अधिकारी:वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं. धनबाद रेल मंडल के कोडरमा पोस्ट और पहाड़पुर आउटपोस्ट से पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गोमो से गया तक ड्यूटी में रहे आरपीएफ के उपनिरीक्षक ट्रेन में मौजूद थे. इसके बीच बीती रात्रि में यह घटना हुई. अज्ञात आपराधिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई है. फिलहाल इस मामले को लेकर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की गई है.
शीघ्र होगी गिरफ्तारी:इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रायल ट्रेन पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई है. इस हमले में वंदे भारत ट्रायल ट्रेन के कोच की खिड़की टूटे हैं. मामले में कार्रवाई की जा रही है. पत्थर चलाने वालों की पहचान करते हुए जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल पत्थरबाजी करने वाले युवकों की तलाश तेज कर दी गई है.