बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा फायरिंग मामले में सोनू सिंह गिरफ्तार, अनंत सिंह का करीबी भी दबोचा गया - SONU SINGH ARRESTED

अनंत सिंह पर फायरिंग में पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके साथ अनंत सिंह का एक करीबी भी गिरफ्तार हुआ है.

Sonu Singh Arrested In Firing On Anant Singh
सोनू सिंह गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2025, 10:29 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 12:04 PM IST

पटना:बिहार के मोकामा में अनंत सिंह पर फायरिंग मामले में पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोनू सिंह के अलावे एक रौशन नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. रोशन सिंह अनंत सिंह का समर्थक बताया जा रहा है. पटना ग्रामीण एसपी राकेश कुमार ने इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

"सोनू-मोनू में सोनू की गिरफ्तारी की गयी है. दूसरे पक्ष से रोशन को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है."-राकेश कुमार, ग्रामीण, एसपी

ग्रामीण एसपी राकेश कुमार (ETV Bharat)

एक बार फिर दहला मोकामा: इधर, खबर आ रही है मोकामा में शुक्रवार सुबह भी फायरिंग हुई. हालांकि पटना एसपी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुकेश कुमार के घर पर फायरिंग की गयी है. सुबह 3 बजे 30 से 40 राउंड फायरिंग की गयी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग घटनास्थल पर पड़े खोखा दिखा रहे हैं.

"वीडियो कब की है, इसकी जानकारी तो नहीं है. वहां के एसएचओ से हमारी बात हुई है. पहले से गार्ड की तैनाती की गयी है. उनका कहना है कि अभी तत्काल कोई फायरिंग की घटना नहीं हुई है. जो भी वीडियो है उसकी हमलोग जांच करेंगे. सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."-अवकाश कुमार, एसपी, पटना

पटना एसपी अवकाश कुमार (ETV Bharat)

ग्रामीण एसपी ने फायरिंग की पुष्टि की: हालांकि शुक्रवार की सुबह फायरिंग मामले में ग्रामीण एसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि मुकेश सिंह के घर फायरिंग हुई है. मुकेश सिंह का आरोप है कि इन्होंने सोनू-मोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सोनू-मोनू और उनके लोगों के द्वारा गोलीबारी करने का आरोप है.

"पुलिस को सूचना मिली कि पचमहला थाना के हेमजा गांव में मुकेश सिंह के घर पर कुछ लोगों के द्वारा फायरिंग की गयी है. सूचना मिलने पर सर्किल इंस्पेक्टर हाथीदह को भेजा गया. घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है."-राकेश कुमार, ग्रामीण एसपी

बुधवार की शाम अनंत सिंह पर फायरिंग: बता दें कि बुधवार को अनंत सिंह पर फायरिंग की गयी थी. करीब 60 से 70 राउंड गोली चली थी. हालांकि इस मामले में अनंत सिंह सहित किसी को भी कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण हो गया था.

सोनू-मोनू पर लगा था आरोप: बताया जा रहा है कि अनंत सिंह मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में एक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान गोलीबारी होने लगी थी. गोलीबारी का आरोप अनंत सिंह के विरोधी विवेका पहलवान के शिष्य सोनू-मोनू पर लगाया गया. दोनों भाई सोनू मोनू ने मीडिया में बयान दिया कि घटना के दौरान वे लोग वहां नहीं थे. अनंत सिंह के ही करीबी ने घटना को अंजाम दिया है.

इस मामले में अनंत सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि सोनू-मोनू ने उनपर गोली चलायी. हालांकि गोली दोनों ओर से चली थी. अनंत सिंह ने कहा था कि "बचाव में उनके ओर से भी गोली चली है. कहा कि हम सड़क पर खड़ा होकर देख रहे थे. गोलीबारी के बाद घर लौट आए."

तीन प्राथमिकी दर्ज: इस गैंगवार मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पहली प्राथमिकी मुकेश कुमार के द्वारा सोनू-मोनू पर करायी गयी. दोनों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया. दूसरी प्राथमिकी अनंत सिंह पर दर्ज की गयी. उनके समर्थकों पर पुलिस के साथ अभद्रता करने पर आरोप है. तीसरी प्राथमिकी उसने करायी जिसके घर पर फायरिंग हुई थी. उसने अपने बेटे की हत्या की नियत से गोलीबारी का आरोप लगाया.

कौन है मुकेश कुमार?:दरअसल अनंत सिंह मुकेश कुमार के घर ही विवाद सुलझाने के लिए पहुंचे थे. मुकेश कुमार का आरोप था कि सोनू-मोनू ने उनके घर में ताला लगा दिया है. मुकेश सिंह पहले सोनू-मोनू के यहां मुंशी का काम करता था. इधर दोनों में विवाद चल रहा है. इसी विवाद को सुलझाने के लिए अनंत सिंह अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. हालांकि गोली पहले किसने चलायी इसको लेकर संशय है. दोनों पक्षों से अलग-अलग बयान आ रहा है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 24, 2025, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details