कोटा : कोटा में सांपों के निकलने का सिलसिला अब भी जारी है. ताजा मामला शहर के दादाबाड़ी इलाके से सामने आया है. यहां एक मूर्तिकार के झोपड़ीनुमा घर से 11 फीट लंबा इंडियन रॉक पाइथन यानी अजगर निकला. इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने काफी मशक्कत कर किसी तरह से अजगर का रेस्क्यू किया, लेकिन इस बीच अजगर ने उनके हाथ पर काट लिया, जिसमें वो जख्मी हो गए.
वहीं, रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद रहे अन्य लोगों ने अजगर को पकड़ लिया अन्यथा वो स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को जकड़ लेता. हालांकि, बाद में गोविंद शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को रेस्क्यू कर लिया और फिर उसे लाडपुरा रेंज के जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया. साथ ही इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी.