मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के पचपकड़ी थाना क्षेत्र में एक घर से मानव कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया. टीम ने जांच के लिए घर से कुछ नमुने इकट्ठा किया. घटना पचपकड़ी थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ गांव की है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार खोरीपाकड़ गांव के वैद्यनाथ सिंह की पत्नी अनीता देवी अकेले घर पर रहती थी. उनको एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं. उसने अपने दोनों पुत्रियों की शादी कर दी है, जबकि उनका पुत्र राहुल सिंह बाहर काम करता है. अकेले रहने के कारण वह अपने पुत्री के यहां रहती है. लगभग दो महीने बाद अनाज लेने बेटी के यहां से अपने घर पहुंची और घर को खोला तो बरामदे में एक मानव कंकाल था.
बेटा है लापताः अनीता देवी ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. खोरीपाकड़ में अनीता देवी के घर से मानव कंकाल मिलने के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मानव कंकाल देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कंकाल किसका है. अनीता देवी का पुत्र राहुल सिंह चार माह से गायब बताया जा रहा है. पुलिस मानव कंकाल को कब्जा में लेकर जांच शुरू कर दी है.