ETV Bharat / sports

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, स्मृति मंधाना होंगी कप्तान - INDIA WOMEN VS IRELAND WOMEN

बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की.

smriti mandhana
स्मृति मंधाना (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 6, 2025, 4:20 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को सीरीज के लिए आराम दिया गया है.

स्मृति मंधाना के हाथों में कमान
कप्तान हरमनप्रीत के चोटिल होने के कारण स्मृति मंधाना इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगी. वहीं, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टीम की उपकप्तान होंगी. 10 जनवरी से शुरू हो रही घरेलू सीरीज के तीनों मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे.

पेट्रिका रावल टीम का हिस्सा
वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज के बाद सलामी बल्लेबाज पेट्रिका रावल ने भारतीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 3 पारियों में 44.66 की औसत से 134 रन बनाए. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप से पहले मध्यक्रम की बल्लेबाज तेजल हसबनीस को भी मौका देने का समर्थन किया है.

ऑलराउंडर राघवी बिष्ट को भी मौका
सिर्फ 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुभव वाली ऑलराउंडर राघवी बिष्ट को भी टीम में शामिल किया गया है. सायली सतघरे को इस सीरीज के लिए पहली बार टीम में शामिल किया गया है. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वाइटवॉश दर्ज किया था और अब वह सीरीज में अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेगा.

आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम :-

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सायली सतघरे

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को सीरीज के लिए आराम दिया गया है.

स्मृति मंधाना के हाथों में कमान
कप्तान हरमनप्रीत के चोटिल होने के कारण स्मृति मंधाना इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगी. वहीं, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टीम की उपकप्तान होंगी. 10 जनवरी से शुरू हो रही घरेलू सीरीज के तीनों मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे.

पेट्रिका रावल टीम का हिस्सा
वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज के बाद सलामी बल्लेबाज पेट्रिका रावल ने भारतीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 3 पारियों में 44.66 की औसत से 134 रन बनाए. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप से पहले मध्यक्रम की बल्लेबाज तेजल हसबनीस को भी मौका देने का समर्थन किया है.

ऑलराउंडर राघवी बिष्ट को भी मौका
सिर्फ 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुभव वाली ऑलराउंडर राघवी बिष्ट को भी टीम में शामिल किया गया है. सायली सतघरे को इस सीरीज के लिए पहली बार टीम में शामिल किया गया है. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वाइटवॉश दर्ज किया था और अब वह सीरीज में अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेगा.

आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम :-

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सायली सतघरे

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.