नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
स्मृति मंधाना के हाथों में कमान
कप्तान हरमनप्रीत के चोटिल होने के कारण स्मृति मंधाना इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगी. वहीं, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टीम की उपकप्तान होंगी. 10 जनवरी से शुरू हो रही घरेलू सीरीज के तीनों मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे.
SMRITI MANDHANA WILL LEAD INDIA IN THE ODI SERIES AGAINST IRELAND...!!!! 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2025
- Harmanpreet Kaur rested. pic.twitter.com/R5RlizG7RS
पेट्रिका रावल टीम का हिस्सा
वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज के बाद सलामी बल्लेबाज पेट्रिका रावल ने भारतीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 3 पारियों में 44.66 की औसत से 134 रन बनाए. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप से पहले मध्यक्रम की बल्लेबाज तेजल हसबनीस को भी मौका देने का समर्थन किया है.
3️⃣ Royal Challengers in the 🇮🇳 Women’s squad with Smriti Mandhana 🫡 at the helm for the 🇮🇪 ODIs ⚔
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 6, 2025
This team’s ready to serve some major slay 🆚 Ireland! 💥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #INDvIRE pic.twitter.com/BoOv0Tbtgf
ऑलराउंडर राघवी बिष्ट को भी मौका
सिर्फ 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुभव वाली ऑलराउंडर राघवी बिष्ट को भी टीम में शामिल किया गया है. सायली सतघरे को इस सीरीज के लिए पहली बार टीम में शामिल किया गया है. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वाइटवॉश दर्ज किया था और अब वह सीरीज में अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेगा.
🚨 𝙉𝙀𝙒𝙎 🚨#TeamIndia (Senior Women) squad for series against Ireland Women announced.
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 6, 2025
𝗡𝗢𝗧𝗘𝗦: Harmanpreet Kaur and Renuka Singh Thakur have been rested for the series.
Details 🔽 #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank
आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम :-
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सायली सतघरे