भिवानी: जिला निर्वाचन अधिकारी और भिवानी के डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिले में बवानी खेड़ा नगर पालिका, सिवानी और लोहारू में चुनाव करवाए जाने हैं. इस बारे निर्वाचन आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. एक जनवरी 2024 की मतदाता सूची को आधार मानकर इन चुनाव की मतदाता सूची तैयार की जाएगी.
भिवानी में नगर पालिका चुनाव: उपायुक्त ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर तक संबंधित क्षेत्र में ड्राफ्ट मतदाता सूची वितरित की जाएगी. वहीं 17 दिसंबर को इन वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके साथ ही इसी दिन से इस मतदाता सूची से संबंधित दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची के संबंध में कोई भी नागरिक अपने दावे पर 23 दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज करा सकता है.
अगले साल जारी होगी मतदाता सूची: इसके बाद 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे. तत्पश्चात 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है, तो वो उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है. उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि संबंधित नगर पालिका की मतदाता सूची कार्यालय प्रदर्शित की जाएगी.
ऐसे चेक करें सूची में अपना नाम: कोई भी नागरिक इन कार्यालयों में जाकर मतदाता सूची को देख सकता है. उन्होंने बताया कि ये मतदाता सूची उपायुक्त कार्यालय, संबंधित नगर पालिका के सचिव के कार्यालय, संबंधित एसडीएम कार्यालय, संबंधित तहसील कार्यालय, रिवाइजिंग अथॉरिटी के कार्यालय में मिलेगी. इसके अलावा वोटर नगर पालिका में स्थापित इनफॉरमेशन एंड कलेक्शन सेंटर पर ये मतदाता सूची देखी जा सकती हैं. डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ये ड्राफ्ट मतदाता सूची जिला की ऑफिशल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 2025 तक पूरी तरह लागू करेंगे नई शिक्षा नीति, स्कूलों की भी बढ़ेगी संख्या: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा - HARYANA NEW EDUCATION POLICY