ETV Bharat / state

भिवानी में मजदूर नेता रमेश चोपड़ा पर जानलेवा हमला, घर में घुसे बदमाश, पत्नी की सूझबूझ से बची जान - ATTACK ON LABOR LEADER IN BHIWANI

भिवानी में देर रात मजदूर नेता रमेश चोपड़ा पर बदमाश ने जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

attack on labor leader in Bhiwani
मजदूर नेता रमेश चोपड़ा पर जानलेवा हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 2:15 PM IST

भिवानी: भिवानी में मंगलवार देर रात एक बदमाश ने मजदूर नेता के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि मजदूर नेता की पत्नी की बहादुरी के कारण बड़ी घटना होते-होते रह गई और बदमाश मौके से भाग निकला.

मजदूर नेता पर जानलेवा हमला: ये पूरा वाकया भिवानी के विद्या नगर क्षेत्र का है. मंगलवार देर रात भिवानी के विद्या नगर निवासी सजग भारत भवन निर्माण मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रमेश चोपड़ा के घर एक बदमाश घुस गया. बदमाश ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट भी की. साथ ही उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर बंदूक तान दिया. हालांकि ऐन मौके पर रमेश चोपड़ा की पत्नी ने आरोपी का हाथ पकड़ लिया और गोली दीवार पर लग गई. इस बीच जान बचाकर बदमाश भाग निकले.

रमेश चोपड़ा पर जानलेवा हमला (ETV Bharat)

पति पत्नी ने पुलिस को दी सूचना: इधर, घटना के बाद दोनों पति-पत्नी सहम गए. दोनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य जांच शुरू कर दिया.

पीड़ित ने बताई आपबीती: इस बारे में मजदूर नेता रमेश चौपड़ा ने कहा, "जब देर रात को हम घर पहुंचे तो एक युवक मेरे घर में बंदूक ताने हुए घुस आया. मारपीट करने लगा. जब उसने गोली चलाई गई, तो मेरी पत्नी ने उसका हाथ पकड़ लिया. गोली दीवार पर लगी, जिसके निशान भी दीवार पर बने हुए है. ये आरोपी पहले भी हमारे घर किराये पर रहने के बहाने पूछताछ करने आया था."

पत्नी की बंदूक चलाते समय पकड़ा बदमाश का हाथ: पीड़ित रमेश चोपड़ा की पत्नी ने कहा कि, "अचानक एक शख्स घर में घुस गया. पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसके हाथ में बंदूक था. वो बंदूक चलाता, तब तक मैंने उसका हाथ पकड़ लिया. गोली दीवार पर लगी है. मौका पाकर वो बदमाश अपनी जान बचाकर भाग निकला."

जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले में जांच अधिकारी ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति पर फायरिंग हुई है. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे. आरोपी द्वारा की गई फायरिंग के बाद मिले कारतूस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के यमुनानगर में बदमाशों के साथ मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलियां, पुलिस ने की जवाबी फायरिंग

भिवानी: भिवानी में मंगलवार देर रात एक बदमाश ने मजदूर नेता के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि मजदूर नेता की पत्नी की बहादुरी के कारण बड़ी घटना होते-होते रह गई और बदमाश मौके से भाग निकला.

मजदूर नेता पर जानलेवा हमला: ये पूरा वाकया भिवानी के विद्या नगर क्षेत्र का है. मंगलवार देर रात भिवानी के विद्या नगर निवासी सजग भारत भवन निर्माण मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रमेश चोपड़ा के घर एक बदमाश घुस गया. बदमाश ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट भी की. साथ ही उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर बंदूक तान दिया. हालांकि ऐन मौके पर रमेश चोपड़ा की पत्नी ने आरोपी का हाथ पकड़ लिया और गोली दीवार पर लग गई. इस बीच जान बचाकर बदमाश भाग निकले.

रमेश चोपड़ा पर जानलेवा हमला (ETV Bharat)

पति पत्नी ने पुलिस को दी सूचना: इधर, घटना के बाद दोनों पति-पत्नी सहम गए. दोनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य जांच शुरू कर दिया.

पीड़ित ने बताई आपबीती: इस बारे में मजदूर नेता रमेश चौपड़ा ने कहा, "जब देर रात को हम घर पहुंचे तो एक युवक मेरे घर में बंदूक ताने हुए घुस आया. मारपीट करने लगा. जब उसने गोली चलाई गई, तो मेरी पत्नी ने उसका हाथ पकड़ लिया. गोली दीवार पर लगी, जिसके निशान भी दीवार पर बने हुए है. ये आरोपी पहले भी हमारे घर किराये पर रहने के बहाने पूछताछ करने आया था."

पत्नी की बंदूक चलाते समय पकड़ा बदमाश का हाथ: पीड़ित रमेश चोपड़ा की पत्नी ने कहा कि, "अचानक एक शख्स घर में घुस गया. पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसके हाथ में बंदूक था. वो बंदूक चलाता, तब तक मैंने उसका हाथ पकड़ लिया. गोली दीवार पर लगी है. मौका पाकर वो बदमाश अपनी जान बचाकर भाग निकला."

जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले में जांच अधिकारी ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति पर फायरिंग हुई है. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे. आरोपी द्वारा की गई फायरिंग के बाद मिले कारतूस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के यमुनानगर में बदमाशों के साथ मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलियां, पुलिस ने की जवाबी फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.