ETV Bharat / entertainment

दिशा पटानी का हॉलीवुड डेब्यू, 'फास्ट एंड फ्यूरियस' एक्टर्स संग सेट से आईं BTS तस्वीरें - DISHA PATANI

दिशा पटानी अब अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं, सेट से टायरेस गिब्सन और हैरी गुडविंस के साथतस्वीर सामने आई है.

Hollywood debut
दिशा पटानी का हॉलीवुड डेब्यू (IMAGE/PR)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 15, 2025, 4:25 PM IST

हैदराबाद : दिशा पटानी के फैंस के पास जश्न मनाने का एक कारण है क्योंकि दिवा अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. हाल ही में, एक बिहाइंड-द-सीन (BTS) तस्वीर सामने आई, जिसमें दिशा 'फास्ट एंड फ्यूरियस' स्टार टायरेस गिब्सन और अभिनेता हैरी गुडविंस के साथ दिखाई दे रही हैं. तीनों वर्तमान में डुरंगो, मैक्सिको में एक आगामी वेब सीरीज के लिए शूटिंग कर रहे हैं, जो दिशा का हॉलीवुड में पहला कदम है.

Disha Patani
टायरेस गिब्सन और हैरी गुडविंस संग दिशा पटानी (IMAGE/PR)

दिशा का हॉलीवुड डेब्यू काफी चर्चा में है और BTS तस्वीर ने उत्साह को और बढ़ा दिया है. छवि में, दिशा अपने को-स्टार्स के साथ एक हल्का-फुल्का पल साझा करती हुई दिखाई दे रही हैं, जो सेट पर कैमराड्री और फन मोमेंट्स का संकेत देता है. यह वेब सीरीज दिशा के पहले से ही प्रभावशाली करियर में एक रोमांचक एडिशन होने की उम्मीद है.

उत्साह केवल यहीं नहीं रुकता. दिशा पटानी अहमद खान द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित 'वेलकम टू द जंगल' में भी नजर आएंगी. यह फिल्म लोकप्रिय 'वेलकम' फ्रेंचाइज की तीसरी किस्त है और 2025 में रिलीज होने वाली है. इतनी शानदार लाइनअप के साथ, दिशा के फैंस इंटरनेशनल और स्वदेशी दोनों फ्रंट पर उनके प्रदर्शन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

बता दें, दिशा पटानी को पिछली बार साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर साइंस फिक्शन माइथोलॉजिकल फिल्म कल्कि 2898 ए़डी में देखा गया था. कल्कि 2898 एडी में दिशा ने अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ स्क्रीन साझा की थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म बीते साल रिलीज हुी थी.

ये भी पढे़ं :

'कल्कि 2898 AD' में रॉक्सी का रोल का किया दिशा पटानी ने, बर्थडे पर फिल्म से आया धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर - Disha Patani - DISHA PATANI

दिशा पटानी के रिटायर्ड पुलिस पिता को किसने और कैसे लगाया 25 लाख रुपये का चूना, यहां जानें - DISHA PATANI FAMILY

हैदराबाद : दिशा पटानी के फैंस के पास जश्न मनाने का एक कारण है क्योंकि दिवा अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. हाल ही में, एक बिहाइंड-द-सीन (BTS) तस्वीर सामने आई, जिसमें दिशा 'फास्ट एंड फ्यूरियस' स्टार टायरेस गिब्सन और अभिनेता हैरी गुडविंस के साथ दिखाई दे रही हैं. तीनों वर्तमान में डुरंगो, मैक्सिको में एक आगामी वेब सीरीज के लिए शूटिंग कर रहे हैं, जो दिशा का हॉलीवुड में पहला कदम है.

Disha Patani
टायरेस गिब्सन और हैरी गुडविंस संग दिशा पटानी (IMAGE/PR)

दिशा का हॉलीवुड डेब्यू काफी चर्चा में है और BTS तस्वीर ने उत्साह को और बढ़ा दिया है. छवि में, दिशा अपने को-स्टार्स के साथ एक हल्का-फुल्का पल साझा करती हुई दिखाई दे रही हैं, जो सेट पर कैमराड्री और फन मोमेंट्स का संकेत देता है. यह वेब सीरीज दिशा के पहले से ही प्रभावशाली करियर में एक रोमांचक एडिशन होने की उम्मीद है.

उत्साह केवल यहीं नहीं रुकता. दिशा पटानी अहमद खान द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित 'वेलकम टू द जंगल' में भी नजर आएंगी. यह फिल्म लोकप्रिय 'वेलकम' फ्रेंचाइज की तीसरी किस्त है और 2025 में रिलीज होने वाली है. इतनी शानदार लाइनअप के साथ, दिशा के फैंस इंटरनेशनल और स्वदेशी दोनों फ्रंट पर उनके प्रदर्शन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

बता दें, दिशा पटानी को पिछली बार साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर साइंस फिक्शन माइथोलॉजिकल फिल्म कल्कि 2898 ए़डी में देखा गया था. कल्कि 2898 एडी में दिशा ने अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ स्क्रीन साझा की थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म बीते साल रिलीज हुी थी.

ये भी पढे़ं :

'कल्कि 2898 AD' में रॉक्सी का रोल का किया दिशा पटानी ने, बर्थडे पर फिल्म से आया धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर - Disha Patani - DISHA PATANI

दिशा पटानी के रिटायर्ड पुलिस पिता को किसने और कैसे लगाया 25 लाख रुपये का चूना, यहां जानें - DISHA PATANI FAMILY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.