ETV Bharat / bharat

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर FIR दर्ज, जूते बांटने के मामले में चुनाव आयोग का एक्शन - PARVESH VERMA SHOES DISTRIBUTION

वाल्मीकि मंदिर में मतदाताओं को जूते बांटने के मामले की जांच शुरू, प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने वाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटे

जूते बांटने के मामले में चुनाव आयोग का एक्शन
जूते बांटने के मामले में चुनाव आयोग का एक्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2025, 8:18 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. परवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं को जूते बांटकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आम आदमी पार्टी ने इससे पहले भी उनके खिलाफ आचार संहिता की उलझन की शिकायत चुनाव आयोग से की थी.

चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई मंडी हाउस के पास स्थित वाल्मीकि मंदिर परिसर में जूते बांटे जाने की शिकायत के आधार पर की है. यह कार्य जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 के तहत भ्रष्ट प्रथा माना जाता है. मामले की शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दर्ज की गई थी. हालांकि, भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि उन्होंने मंदिर में सफाई कर्मचारियों के पैरों में जूते पहनाकर उनका सम्मान किया और कोई जूते नहीं बांटे गए.

प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने वाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटे
प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने वाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटे (ETV BHARAT)

AAP ने साधा निशाना: इस घटना पर आम आदमी पार्टी (आप) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. नई दिल्ली से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली के मतदाताओं को खरीदना चाहते हैं. इससे पहले भी वह महिलाओं को 1100 रुपए, चश्मा और चादर बांट चुके हैं. इस तरह की गतिविधियां साफ तौर पर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास हैं. यह घटना प्रवेश वर्मा के खिलाफ पहले से दर्ज विवादित गतिविधियों की कड़ी में एक और मामला जोड़ती है.

बता दें, कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से है. आगामी विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कृत्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता को नुकसान पहुंचाते हैं.

वाल्मीकि मंदिर में मतदाताओं को जूते बांटने का आरोप: रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश के अनुसार, अधिवक्ता ने व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर में मतदाताओं को जूते बांट रहे थे. शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भी प्रस्तुत किए, जिनमें वर्मा को महिलाओं को "जूते बांटते" दिखाया गया है.

भाजपा ने आरोपों को किया खारिज: भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है. पार्टी का कहना है कि यह विपक्ष का राजनीतिक षड्यंत्र है और प्रवेश वर्मा पूरी तरह निर्दोष हैं. इस घटना ने दिल्ली चुनावी माहौल को और गरमा दिया है. चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी चुनाव आयोग की तरफ से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश, आम आदमी पार्टी ने लगाया था आरोप
  2. नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
  3. कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!

नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. परवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं को जूते बांटकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आम आदमी पार्टी ने इससे पहले भी उनके खिलाफ आचार संहिता की उलझन की शिकायत चुनाव आयोग से की थी.

चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई मंडी हाउस के पास स्थित वाल्मीकि मंदिर परिसर में जूते बांटे जाने की शिकायत के आधार पर की है. यह कार्य जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 के तहत भ्रष्ट प्रथा माना जाता है. मामले की शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दर्ज की गई थी. हालांकि, भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि उन्होंने मंदिर में सफाई कर्मचारियों के पैरों में जूते पहनाकर उनका सम्मान किया और कोई जूते नहीं बांटे गए.

प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने वाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटे
प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने वाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटे (ETV BHARAT)

AAP ने साधा निशाना: इस घटना पर आम आदमी पार्टी (आप) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. नई दिल्ली से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली के मतदाताओं को खरीदना चाहते हैं. इससे पहले भी वह महिलाओं को 1100 रुपए, चश्मा और चादर बांट चुके हैं. इस तरह की गतिविधियां साफ तौर पर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास हैं. यह घटना प्रवेश वर्मा के खिलाफ पहले से दर्ज विवादित गतिविधियों की कड़ी में एक और मामला जोड़ती है.

बता दें, कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से है. आगामी विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कृत्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता को नुकसान पहुंचाते हैं.

वाल्मीकि मंदिर में मतदाताओं को जूते बांटने का आरोप: रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश के अनुसार, अधिवक्ता ने व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर में मतदाताओं को जूते बांट रहे थे. शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भी प्रस्तुत किए, जिनमें वर्मा को महिलाओं को "जूते बांटते" दिखाया गया है.

भाजपा ने आरोपों को किया खारिज: भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है. पार्टी का कहना है कि यह विपक्ष का राजनीतिक षड्यंत्र है और प्रवेश वर्मा पूरी तरह निर्दोष हैं. इस घटना ने दिल्ली चुनावी माहौल को और गरमा दिया है. चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी चुनाव आयोग की तरफ से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया जाता रहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश, आम आदमी पार्टी ने लगाया था आरोप
  2. नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
  3. कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!
Last Updated : Jan 15, 2025, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.