ETV Bharat / entertainment

एक फिल्म गई ऑस्कर तो दूसरी को नासा में किया था शूट, बॉलीवुड के इस डायरेक्टर को कितना जानते हैं आप? - ASHUTOSH GOWARIKER BIRTHDAY

इस डायरेक्टर ने अंग्रेजों से तिगुना लगान वाली ऐसी फिल्म बनाई थी, जो आज भी लोगों को जीत की फील देती है.

Ashutosh Gowariker Birthday
बॉलीवुड फिल्में (फिल्म पोस्टर्स)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 15, 2025, 10:53 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर आज 15 फरवरी को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्में आशुतोष ने बॉलीवुड में एक से एक शानदार फिल्में दी हैं. आशुतोष 80 के दशक से बॉलीवुड से जुड़े हैं और डायरेक्टर बनने से पहले उन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल कर अपनी जगह बनाई थी. कई फिल्मों में काम करने के बाद आशुतोष ने साल 1993 में बतौर डायरेक्टर फिल्म निर्देशिकी में हाथ आजमाया था. आशुतोष अपने 3 दशक के करियर में 9 फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं, जिसमें एक ऑस्कर भी जा चुकी हैं. आशुतोष गोवरिकर भीड़ से हटकर अलग काम करने के लिए जाने जाते हैं.

नासा में शूट की यह फिल्म

आशुतोष गोवरिकर ने शाहरुख खान के साथ बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म स्वदेश की थी. इससे पहले शाहरुख और आशुतोष को फिल्म चमत्कार में साथ में देखा गया था. इस फिल्म की शूटिंग अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा में हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान के काम को खूब सराहा गया था. साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म स्वदेश में शाहरुख ने मोहन भार्गव नाम का रोल प्ले किया था.

ऑस्कर गई थी ये फिल्म

वहीं, स्वदेश से पहले आशुतोष गोवरिकर ने आमिर खान के साथ फिल्म लगान की थी. फिल्म लगान हिंदी सिनेमा में अमर हो चुकी है और यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी गई थी. लगान आज भी लोगों को पसंद आती है. लगान से पहले आमिर खान ने आशुतोष गोवरिकर के साथ फिल्म बाजी की थी, जो कि हिट साबित हुई थी. लगान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आती है.

जोधा अकबर

आशुतोष गोवरिकर ने साल 2008 में पहली बार ऋतिक रोशन के साथ काम किया था. आशुतोष गोवरिकर ने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय संग पीरियड रोमांटिक फिक्शन ड्रामा फिल्म जोधा अकबर बनाई थी. ऋतिक और ऐश की जोड़ी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर गई थी. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

आशुतोष गोवरिकर की फिल्ममेकिंग से जुड़े दिलचस्प किस्से

लगान के लिए बसाया गांव

बता दें, फिल्म लगान के लिए आशुतोष ने एक गांव ही बसा दिया था. लगान में दिखा गांव असल में बसाया गया था, जिसमें 3000 लोग शामिल थे. यह गांव भुज के कुनारिया में बसाया गया था. वहीं, लगान के लिए ब्रिटिश एक्टर्स को बुलाकर उन्हें हिंदी सिखाई गई थी.

100 हथनियां सप्लाई

वहीं, साल 2008 में फिल्म जोधा अकबर के लिए आशुतोष ने ऐश्वर्या के लिए 3.5 किलोग्राम की जूलरी बनवाई थी. फिल्म के लिए 100 हथनियां, 100 घोड़े और 55 ऊंट मंगवाए गए थे.

आशुतोष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट

पानीपत (2019)- 34.28 करोड़ रु

मोहनजोदड़ो (2016)- 58 करोड़ रु

खेले हम जीन जान से (2010)- 5 करोड़ रु

वॉट्स यॉर राशि (2009) 10.13 करोड़ रु

जोधा अकबर (2008) 56.04 करोड़ रु

स्वदेश (2004)- 16.31 करोड़ रु

लगान (2001)- 34.31 करोड़

बाजी (1995)- 5.09 करोड़

ये भी पढे़ं :

अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ उदयपुर में करणी सेना लामबंद, IIFA ने प्रचारकों की सूची से हटाया नाम - INDIAS GOT LATENT CONTROVERSY

इश्क के रंग में रंगा बॉलीवुड, प्रियंका-निक, रकुल प्रीत-जैकी भगनानी समेत इन सितारों ने दिखाई रोमांटिक झलक - VALENTINES DAY 2025

हैदराबाद: बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर आज 15 फरवरी को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्में आशुतोष ने बॉलीवुड में एक से एक शानदार फिल्में दी हैं. आशुतोष 80 के दशक से बॉलीवुड से जुड़े हैं और डायरेक्टर बनने से पहले उन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल कर अपनी जगह बनाई थी. कई फिल्मों में काम करने के बाद आशुतोष ने साल 1993 में बतौर डायरेक्टर फिल्म निर्देशिकी में हाथ आजमाया था. आशुतोष अपने 3 दशक के करियर में 9 फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं, जिसमें एक ऑस्कर भी जा चुकी हैं. आशुतोष गोवरिकर भीड़ से हटकर अलग काम करने के लिए जाने जाते हैं.

नासा में शूट की यह फिल्म

आशुतोष गोवरिकर ने शाहरुख खान के साथ बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म स्वदेश की थी. इससे पहले शाहरुख और आशुतोष को फिल्म चमत्कार में साथ में देखा गया था. इस फिल्म की शूटिंग अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा में हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान के काम को खूब सराहा गया था. साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म स्वदेश में शाहरुख ने मोहन भार्गव नाम का रोल प्ले किया था.

ऑस्कर गई थी ये फिल्म

वहीं, स्वदेश से पहले आशुतोष गोवरिकर ने आमिर खान के साथ फिल्म लगान की थी. फिल्म लगान हिंदी सिनेमा में अमर हो चुकी है और यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी गई थी. लगान आज भी लोगों को पसंद आती है. लगान से पहले आमिर खान ने आशुतोष गोवरिकर के साथ फिल्म बाजी की थी, जो कि हिट साबित हुई थी. लगान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आती है.

जोधा अकबर

आशुतोष गोवरिकर ने साल 2008 में पहली बार ऋतिक रोशन के साथ काम किया था. आशुतोष गोवरिकर ने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय संग पीरियड रोमांटिक फिक्शन ड्रामा फिल्म जोधा अकबर बनाई थी. ऋतिक और ऐश की जोड़ी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर गई थी. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

आशुतोष गोवरिकर की फिल्ममेकिंग से जुड़े दिलचस्प किस्से

लगान के लिए बसाया गांव

बता दें, फिल्म लगान के लिए आशुतोष ने एक गांव ही बसा दिया था. लगान में दिखा गांव असल में बसाया गया था, जिसमें 3000 लोग शामिल थे. यह गांव भुज के कुनारिया में बसाया गया था. वहीं, लगान के लिए ब्रिटिश एक्टर्स को बुलाकर उन्हें हिंदी सिखाई गई थी.

100 हथनियां सप्लाई

वहीं, साल 2008 में फिल्म जोधा अकबर के लिए आशुतोष ने ऐश्वर्या के लिए 3.5 किलोग्राम की जूलरी बनवाई थी. फिल्म के लिए 100 हथनियां, 100 घोड़े और 55 ऊंट मंगवाए गए थे.

आशुतोष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट

पानीपत (2019)- 34.28 करोड़ रु

मोहनजोदड़ो (2016)- 58 करोड़ रु

खेले हम जीन जान से (2010)- 5 करोड़ रु

वॉट्स यॉर राशि (2009) 10.13 करोड़ रु

जोधा अकबर (2008) 56.04 करोड़ रु

स्वदेश (2004)- 16.31 करोड़ रु

लगान (2001)- 34.31 करोड़

बाजी (1995)- 5.09 करोड़

ये भी पढे़ं :

अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ उदयपुर में करणी सेना लामबंद, IIFA ने प्रचारकों की सूची से हटाया नाम - INDIAS GOT LATENT CONTROVERSY

इश्क के रंग में रंगा बॉलीवुड, प्रियंका-निक, रकुल प्रीत-जैकी भगनानी समेत इन सितारों ने दिखाई रोमांटिक झलक - VALENTINES DAY 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.