हैदराबाद: मूवी लवर्स के लिए इस साल का वेलेंटाइन डे धमाकेदार रहा. 14 फरवरी को सिनेमाघरों में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' रिलीज हुई और पहले ही दिन लोगों के दिलों पर छा गई. लक्ष्मण उटेकर की निर्देशित फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और खुद को 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनकर उभरी. इतना ही नहीं, यह वेलेंटाइन डे रिलीज की भी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी है.
विक्की कौशल की नई फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. इसने पहले ही दिन 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'छावा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33.10 करोड़ रुपये (नेट) कमाए हैं.
छावा का रिकॉर्ड्स
विक्की कौशल की फिल्म इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' को पीछे छोड़ 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई 'स्काई फोर्स' ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये कमाई की थी. 'छावा' ने अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की फिल्म से दोगुना कमाई की है.
इसके साथ ही 'छावा' विक्की कौशल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है. इसने कौशल की हिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये कमाए थे.
सबसे बड़ी वेलेंटाइन डे रिलीज
इसके अलावा, 'छावा' ने वेलेंटाइन डे रिलीज की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का भी खिताब अपने नाम किया है. विक्की-रश्मिका की फिल्म ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' को भी पीछे छोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में 14 फरवरी को रिलीज हुई 'गली बॉय' ने ओपनिंग डे पर 19.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और बिगेस्ट वेलेंटाइन डे रिलीज की टॉप ओपनर फिल्म बन गई थी. तब से कोई भी फिल्म 'गली बॉय' को पछाड़ बनी पाई थी. लेकिन इस साल 'छावा' ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और सबसे बड़ी वेलेंटाइन डे रिलीज का खिताब अपने नाम किया.
'छावा' क्लैश
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड', 'लवयापा', 'बैडस रवि कुमार' और 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज जैसी होल्डओवर रिलीज को टक्कर देने उतरी है.
'छावा' के बारे में
'छावा' एक हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म है. यह भारत के सबसे महान योद्धाओं में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र, मराठा राजा संभाजी के जीवन पर आधारित है. इसे इसी शीर्षक वाले मराठी उपन्यास से रूपांतरित किया गया है. उपन्यास शिवाजी सावंत ने लिखा था.
'छावा' में विक्की कौशल के साथ, महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना, सर-सेनापति हंबीराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना और सोयराबाई के रूप में दिव्या दत्ता शामिल हैं.