ETV Bharat / state

हरियाणा की फैक्ट्री में पहुंचा दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड सांप, मौत को सामने देख उड़े कर्मचारियों के होश - SNAKE IN FATEHABAD FACTORY

फतेहाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री में एक दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड सांप के निकलने से हड़कंप मच गया.

SNAKE RESCUE IN FATEHABAD
फतेहाबाद में सांप का रेस्क्यू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 5:03 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद के इंडस्ट्रीयल एरिया में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चप्पल फैक्ट्री में सांप निकल आया. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने तुरंत स्नेक मैन पवन जोगपाल को मौके पर बुलाया, जिसने सांप का रेस्क्यू कर उसे वन्य क्षेत्र में रिलीज किया. सांप दुर्लभ प्रजाति ब्लैक हेडेड स्नेक था, जो अधिकतर रेगिस्तानी इलाकों में ही पाया जाता है. सांप पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली.

दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड स्नेक : पवन ने बताया कि उन्हें आज सुबह फतेहाबाद के हिसार रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की जूता चप्पल फैक्ट्री से कर्मचारियों ने फोन कर बताया कि फैक्ट्री के कमरे में पड़े माल में सांप बैठा है. जिस पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे. लोगों को देखकर सांप फर्श में बने एक सुराख में अंदर घुस गया, लेकिन उसकी पूंछ नजर आ रही थी. जिस पर उन्होंने बड़ी सावधानी से फर्श को तोड़कर सांप को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. इससे सांप को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ये एक दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड स्नेक था जो गहरे पीले और भूरे रंग का होता है और इसका सिर काले रंग का होता है.

फतेहाबाद में सांप का रेस्क्यू (Etv Bharat)

अधिकतर राजस्थान में पाया जाता है ये सांप : उन्होंने बताया कि ये सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन इसके डंसने से संक्रमण फैल सकता है. ये सांप ज्यादातर राजस्थान में पाया जाता है. हालांकि फतेहाबाद में भी ऐसे कई सांप निकल चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : ठगों ने तो कैंसर मरीजों को भी नहीं बख्शा, यमुनानगर में ड्रैगन सांप से इलाज के नाम पर करोड़ों की ठगी

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में कार के इंजन में घुसे "नागराज", खोलने पड़े कार के पार्ट्स, रेस्क्यू टीम के छूटे पसीने

फतेहाबाद: फतेहाबाद के इंडस्ट्रीयल एरिया में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चप्पल फैक्ट्री में सांप निकल आया. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने तुरंत स्नेक मैन पवन जोगपाल को मौके पर बुलाया, जिसने सांप का रेस्क्यू कर उसे वन्य क्षेत्र में रिलीज किया. सांप दुर्लभ प्रजाति ब्लैक हेडेड स्नेक था, जो अधिकतर रेगिस्तानी इलाकों में ही पाया जाता है. सांप पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली.

दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड स्नेक : पवन ने बताया कि उन्हें आज सुबह फतेहाबाद के हिसार रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की जूता चप्पल फैक्ट्री से कर्मचारियों ने फोन कर बताया कि फैक्ट्री के कमरे में पड़े माल में सांप बैठा है. जिस पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे. लोगों को देखकर सांप फर्श में बने एक सुराख में अंदर घुस गया, लेकिन उसकी पूंछ नजर आ रही थी. जिस पर उन्होंने बड़ी सावधानी से फर्श को तोड़कर सांप को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. इससे सांप को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ये एक दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड स्नेक था जो गहरे पीले और भूरे रंग का होता है और इसका सिर काले रंग का होता है.

फतेहाबाद में सांप का रेस्क्यू (Etv Bharat)

अधिकतर राजस्थान में पाया जाता है ये सांप : उन्होंने बताया कि ये सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन इसके डंसने से संक्रमण फैल सकता है. ये सांप ज्यादातर राजस्थान में पाया जाता है. हालांकि फतेहाबाद में भी ऐसे कई सांप निकल चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : ठगों ने तो कैंसर मरीजों को भी नहीं बख्शा, यमुनानगर में ड्रैगन सांप से इलाज के नाम पर करोड़ों की ठगी

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में कार के इंजन में घुसे "नागराज", खोलने पड़े कार के पार्ट्स, रेस्क्यू टीम के छूटे पसीने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.