ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव 2025: बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें कौन है करनाल से प्रत्याशी मनोज वाधवा - HARYANA CONGRESS MAYOR CANDIDATES

हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें.

Haryana congress released mayor candidates first list
हरियाणा निकाय चुनाव कांग्रेस मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2025, 7:53 PM IST

चंडीगढ़/करनाल: हरियाणा मेयर चुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपने 8 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.

इन प्रत्याशियों का नाम शामिल: कांग्रेस ने करनाल से मनोज वाधवा, रोहतक से सूरजमल, यमुनानगर से किरणा देवी, अंबाला से अमीषा चावला, सोनीपत से कमल, गुरुग्राम से सीमा पाहुजा, मानेसर से नीरज यादव और हिसार से कृष्ण सिंगला को प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि पानीपत और फरीदाबाद के प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस ने नहीं की है. इस बीच पूर्व कांग्रेसी मंत्री बिशनलाल सैनी ने यमुनानगर में सीएम सैनी की अध्यक्षता में बीजेपी ज्वाइन कर लिया है.

ongress released mayor candidates first list
कांग्रेस मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट (ETV Bharat)

जानिए कौन हैं करनाल मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा: कांग्रेस ने करनाल से मेयर प्रत्याशी के लिए मनोज वाधवा को प्रत्याशी घोषित किया है. मनोज वाधवा करनाल के एक जाने-माने समाजसेवी और बिजनेसमैन हैं. मनोज राजनीति में भी पिछले काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. साल 2014 विधानसभा से पहले तक वह इनेलो पार्टी में हुआ करते थे. विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में भाजपा पार्टी को ज्वाइन किया था, लेकिन साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि जब भारतीय जनता पार्टी में वह हुआ करते थे, तो वह मनोहर लाल खट्टर के काफी करीबी माने जाते थे, लेकिन किसी कारणों से उन्होंने इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था.

Know who is Manoj Wadhwa
जानिए कौन हैं मनोज वाधवा (ETV Bharat)

पहले लड़ चुके मेयर का चुनाव: मनोज एक बार मेयर पद के लिए चुनाव भी लड़ चुके हैं जबकि एक बार उनके पत्नी करनाल की नगर निगम की डिप्टी मेयर भी रह चुकी है.

इसलिए थामा कांग्रेस का दामन: लोकसभा चुनाव से पहले मनोज वाधवा के करनाल और यमुनानगर सहित कई ठिकानों पर परिवर्तन निदेशालय के द्वारा रेड की गई थी,जिसके चलते उन्होंने चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.उसके बाद उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस का दामन थामा था.

पंजाबी समाज में अच्छी पकड़:मनोज को नगर निगम मेयर उम्मीदवार बनाने का मुख्य कारण यह है कि पहले वह नगर निगम मेयर के चुनाव लड़ चुके हैं. डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं. इसके साथ-साथ करनाल के एक जाने-माने व्यापारी हैं. वह पंजाबी समाज से आते हैं और करनाल में पंजाबी वर्ग की सबसे ज्यादा वोटर हैं. ऐसे में उनकी अपने समाज के साथ दूसरे समाज के वोट बैंक में भी काफी अच्छी पकड़ है, जिसके चलते उनको प्रत्याशी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने नये चेहरों को दी तरजीह, पार्षद उम्मीदवारों की देखिए पूरी लिस्ट

चंडीगढ़/करनाल: हरियाणा मेयर चुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपने 8 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.

इन प्रत्याशियों का नाम शामिल: कांग्रेस ने करनाल से मनोज वाधवा, रोहतक से सूरजमल, यमुनानगर से किरणा देवी, अंबाला से अमीषा चावला, सोनीपत से कमल, गुरुग्राम से सीमा पाहुजा, मानेसर से नीरज यादव और हिसार से कृष्ण सिंगला को प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि पानीपत और फरीदाबाद के प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस ने नहीं की है. इस बीच पूर्व कांग्रेसी मंत्री बिशनलाल सैनी ने यमुनानगर में सीएम सैनी की अध्यक्षता में बीजेपी ज्वाइन कर लिया है.

ongress released mayor candidates first list
कांग्रेस मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट (ETV Bharat)

जानिए कौन हैं करनाल मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा: कांग्रेस ने करनाल से मेयर प्रत्याशी के लिए मनोज वाधवा को प्रत्याशी घोषित किया है. मनोज वाधवा करनाल के एक जाने-माने समाजसेवी और बिजनेसमैन हैं. मनोज राजनीति में भी पिछले काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. साल 2014 विधानसभा से पहले तक वह इनेलो पार्टी में हुआ करते थे. विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में भाजपा पार्टी को ज्वाइन किया था, लेकिन साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि जब भारतीय जनता पार्टी में वह हुआ करते थे, तो वह मनोहर लाल खट्टर के काफी करीबी माने जाते थे, लेकिन किसी कारणों से उन्होंने इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था.

Know who is Manoj Wadhwa
जानिए कौन हैं मनोज वाधवा (ETV Bharat)

पहले लड़ चुके मेयर का चुनाव: मनोज एक बार मेयर पद के लिए चुनाव भी लड़ चुके हैं जबकि एक बार उनके पत्नी करनाल की नगर निगम की डिप्टी मेयर भी रह चुकी है.

इसलिए थामा कांग्रेस का दामन: लोकसभा चुनाव से पहले मनोज वाधवा के करनाल और यमुनानगर सहित कई ठिकानों पर परिवर्तन निदेशालय के द्वारा रेड की गई थी,जिसके चलते उन्होंने चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.उसके बाद उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस का दामन थामा था.

पंजाबी समाज में अच्छी पकड़:मनोज को नगर निगम मेयर उम्मीदवार बनाने का मुख्य कारण यह है कि पहले वह नगर निगम मेयर के चुनाव लड़ चुके हैं. डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं. इसके साथ-साथ करनाल के एक जाने-माने व्यापारी हैं. वह पंजाबी समाज से आते हैं और करनाल में पंजाबी वर्ग की सबसे ज्यादा वोटर हैं. ऐसे में उनकी अपने समाज के साथ दूसरे समाज के वोट बैंक में भी काफी अच्छी पकड़ है, जिसके चलते उनको प्रत्याशी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने नये चेहरों को दी तरजीह, पार्षद उम्मीदवारों की देखिए पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.