झज्जर: झज्जर में अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों को नई सौगात मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने झज्जर के बाढ़सा गांव में स्थित एम्स-2 में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट, रेडियो न्युक्लिड थेरेपी वार्ड और निशुल्क जेनेरिक औषधालय जनता को समर्पित किए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने एम्स-2 के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर पर आयोजित सेमिनार में भी शिरकत की. इस सेमिनार का आयोजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के ऑक्टॉलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा किया जा रहा है.
आयुष्मान योजना की तारीफ की : इस अवसर पर मंच से देश भर के कैंसर चिकित्सकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सरकार देश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में बेहतरीन काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के ज्यादातर लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है.
एम्स-2 में 720 पदों पर वैकेंसी की घोषणा : उन्होंने कहा कि पहले कैंसर की बीमारी के इलाज में लोगों के घर और जमीन चले जाते थे, लेकिन अब सरकार मुफ्त या फिर बहुत कम रेट पर स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों को उपलब्ध करा रही है. इस अवसर पर उन्होंने एम्स-2 बाढ़सा में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की 720 नई वैकेंसी निकलने की भी घोषणा की. उन्होंने जल्द ही यह रिक्रूटमेंट प्रक्रिया पूरी करने की भी बात कही है.