शिवपुरी:कोलारस विधानसभा क्षेत्र में समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाने की वजह से रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई. जब 108 पर कई बार कॉल करने पर भी एंबुलेंस नहीं आई. तब परिजन बाइक पर ही महिला को लेकर हॉस्पिटल जा रहे थे. प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की रास्ते में ही डिलीवरी हो गई. इसके बाद प्रसूता व नवजात को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
बाइक से हॉस्पिटल ले जाते रास्ते में हुई डिलीवरी
मामला बदरवास थाना क्षेत्र के भड़कई पिपरौदा गांव का है. जहां स्थानीय निवासी सीमा (25) पत्नी करण पटेलिया को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. परिजन के अनुसार उन्होंने 108 एंबुलेंस पर कई बार फोन किया. हर बार सामने से जवाब आया कि आने में 1-2 घंटा लगेगा. इधर महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी. उसे दर्द में देख परिजन बाइक से ही बदरवास हॉस्पिटल ले जाने लगे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में पड़ने वाले रेलवे अंडरपास में सीमा का प्रसव हो गया. इसके बाद वहां से एक ऑटो की मदद से परिजन प्रसूता और नवजात को बदरवास हॉस्पिटल ले गए.
इसे भी पढ़िए: |