ETV Bharat / state

लकड़ी गोडाउन में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - INDORE FIRE NEWS

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई. आगजनी में लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक हो गई.

INDORE FIRE NEWS
लकड़ी गोडाउन में लगी भीषण आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 10:50 AM IST

इंदौर: चंदन नगर थाना क्षेत्र के टिंबर मार्केट में मौजूद एक गोदाम में शुक्रवार सुबह आग लग गई. जब मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए कुछ लोगों ने आग की लपटें देखी तो पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी. पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. तकरीबन 2 से 3 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

लकड़ी गोदाम में लगी आग
पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौजूद टिंबर मार्केट में मौजूद एक लकड़ी गोदाम में अचानक आग लग गई. सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तकरीबन 10 से 12 पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर दमकल विभाग की टीम ने काबू पाया.

आगजनी में लाखों का माल जलकर खाक (ETV Bharat)

बड़ा हदसा टला
दमकल विभाग सही समय पर मौके पर पहुंचा वरना आग विकराल रूप ले लेती. क्योंकि जिस गोदाम में आग लगी उसके आसपास कई और लकड़ी के गोदाम मौजूद थे. यदि आगजनी की घटना बढ़ती तो निश्चित तौर पर अन्य गोडाउन भी उसकी चपेट में आ जाते हैं और क्षेत्र में एक बड़ा घटनाक्रम भी सामने आ सकता था. लेकिन दमकल विभाग ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक
दमकल विभाग के एसके राजपूत ने बताया कि, ''आगजनी की घटना पर काबू पा लिया गया है. अभी तक प्रारंभिक तौर पर किस तरह की कोई जनहानि घटित नहीं हुई है. संभवत शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई है. हालांकि गोदाम में रखी लाखों रुपए की लकड़ी पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी है. अभी कितने का नुकसान हुआ है इसका भी आकलन करना संभव नहीं है.''

इंदौर: चंदन नगर थाना क्षेत्र के टिंबर मार्केट में मौजूद एक गोदाम में शुक्रवार सुबह आग लग गई. जब मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए कुछ लोगों ने आग की लपटें देखी तो पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी. पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. तकरीबन 2 से 3 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

लकड़ी गोदाम में लगी आग
पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौजूद टिंबर मार्केट में मौजूद एक लकड़ी गोदाम में अचानक आग लग गई. सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तकरीबन 10 से 12 पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर दमकल विभाग की टीम ने काबू पाया.

आगजनी में लाखों का माल जलकर खाक (ETV Bharat)

बड़ा हदसा टला
दमकल विभाग सही समय पर मौके पर पहुंचा वरना आग विकराल रूप ले लेती. क्योंकि जिस गोदाम में आग लगी उसके आसपास कई और लकड़ी के गोदाम मौजूद थे. यदि आगजनी की घटना बढ़ती तो निश्चित तौर पर अन्य गोडाउन भी उसकी चपेट में आ जाते हैं और क्षेत्र में एक बड़ा घटनाक्रम भी सामने आ सकता था. लेकिन दमकल विभाग ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक
दमकल विभाग के एसके राजपूत ने बताया कि, ''आगजनी की घटना पर काबू पा लिया गया है. अभी तक प्रारंभिक तौर पर किस तरह की कोई जनहानि घटित नहीं हुई है. संभवत शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई है. हालांकि गोदाम में रखी लाखों रुपए की लकड़ी पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी है. अभी कितने का नुकसान हुआ है इसका भी आकलन करना संभव नहीं है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.