छतरपुर: देश के जाने माने कथा वाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उस वक्त हैरान रह गए, जब उनका पाला एक तेज तर्रार मासूम बच्ची बच्ची से पड़ गया. दरअसल, बच्ची को पंडित धीरेंद्र शास्त्री पास में बिठाकर उससे बाते कर रहे थे. इस दौरान मासूम बच्ची ने बाबा बागेश्वर से बोली, ''आप बक बक बहुत करते हो''. यह सुनकर बाबा बागेश्वर जोर-जोर से हंसने लगे. वहीं पास में बैठे अन्य लोग खुद को नहीं रोक पाए और जमकर ठहाके लगाने लगे. बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठकर बाबा बागेश्वर से सवाल जवाब कर रही थी.
बागेश्वर सरकार ने जमकर लगाए ठहाके
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपनी बातों से सबको मोहित कर लेते हैं, हर कोई उनकी ओर खींचा चला जाता है. बागेश्वर सरकार की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. लेकिन बाबा को क्या पता था उनका पाला एक तेज तर्रार बच्ची से पड़ने वाला है जो अपने शब्दों से उन्हें ही खामोश कर देगी. बच्ची की बातों को सुनकर बाबा बागेश्वर भी हैरान रह गए और खूब ठहाके लगाकर हंसे.
महाकुंभ के दौरान का है वीडियो
दरअसल, यह वीडियो प्रयागराज में महाकुंभ में 3 दिवसीय कथा के दौरान का बताया जा रहा है. इस दौरान बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का सामना इस बच्ची से हुआ, जो बातों में बहुत तेज तर्रार थी. उसकी बातों को सुनकर बाबा भी हैरान रह गए. बच्ची बाबा की हर बात का जबाब तपाक से दे रही थी.
'आप बहुत बक-बक करते हैं'
प्रयागराज के पास ही रहने वाले विशाल शर्मा की मासूम बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठकर खेल रही थी और बाबा बागेश्वर से सवाल जबाब कर रही थी. तभी बच्ची ने पं धीरेन्द्र शास्त्री से मस्ती करते हुए बोला कि आप बक-बक बहुत करते हो, यह सुनकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जमकर हंसने लगे. इसके बाद बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बच्ची से बोलते हैं झूठ मत बोलो तुम, तो बच्ची जबाब देती है, आप भी झूठ बोलते हो. यह सब दश्य देख वहां पास खड़े लोग भी जोर-जोर से ठहाका लगाने लगे.
- धीरेंद्र शास्त्री के बुलावे पर बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी! एक साथ करेंगे दो बड़े काम
- बागेश्वर सरकार ने छुड़ाए चौके-छक्के, विधायक को किया बोल्ड, थानेदार का लपका कैच
इस वीडियो को लेकर बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास के शिष्य महेंद्र दुबे ने बताया, " यह वीडियो कुम्भ के दौरान का है. जब बाबा बागेश्वर मेरे गुरु बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास से मिलने आए थे. मेरे टेंट में प्रयागराज के पास मुट्ठी गंज इलाका है, वहां के कुछ लोग दर्शन करने भी आए थे. उनमें से एक विशाल शर्मा भी थे, जो बच्ची महाराज से बात कर रही है, वह विशाल की बेटी है. वह बहुत बातें करती थी, सभी उसको बहुत प्यार कर रहे थे."