भोपाल : एनएसयूआई ने मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ दिल्ली विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. एनएसयूआई ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. सचिन कुचिया पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिंह से की गई है.
सोशल मीडिया पर किया राजनीतिक दल का प्रचार
शिकायत में एनएसयूआई ने आरोप लगाया गया "डॉ. कुचिया ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर एक विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में प्रचार किया, जोकि स्पष्ट रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है." एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा "यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी था. उसी दिन यह सोशल मीडिया पोस्ट की गई थी. प्रशासनिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा किसी विशेष राजनीतिक दल का समर्थन करना निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के समान है."
![NSUI opens front in MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/mp-bho-01-nsuicamplen-mp10070_06022025174640_0602f_1738844200_328.jpg)
- जीवाजी यूनिवर्सिटी में NSUI ने 2 घंटे तक मचाया गदर, आखिर टारगेट पर कुलपति क्यों?
- रीवा के चौराहों पर लगे आपत्तिजनक पोस्टर में क्या है? NSUI के 30 कार्यकर्ता हिरासत में
- देश भर में चल रहा नर्सिंग घोटाला, कमी वाले कॉलेजों को दी गई मान्यता, NSUI का आरोप
एनएसयूआई ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया
रवि परमार ने कहा "इससे न केवल विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंची है बल्कि चुनावी माहौल को भी प्रभावित करने की कोशिश की गई है." रवि परमार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर डॉ. सचिन कुचिया के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की आचार संहिता के उल्लंघन को रोका जा सके. शिकायत के साथ संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट और वीडियो भी निर्वाचन आयोग को ई-मेल किए गए हैं.