ग्वालियर : देश के प्रख्यात खगोलशास्त्री प्रो. एस नटराजन के ग्वालियर आने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. नटराजन यहां 3 दिन के दौरान सौरमंडल की गतिविधियां दिखाने वाले हैं. खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए ये खास मौका है. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले प्लेनिटोरियम कार्यक्रम में प्रो.एस नटराजन शिरकत करेंगे.
टेलीस्कोप के माध्यम से दिखाएंगे अंतरिक्ष की गतिविधियां
अंतरिक्ष के बारे अभी तक स्टूडेंट्स सिर्फ किताबों में पढ़ते आए हैं. लेकिन अब ग्वालियर में 10 से 12 फरवरी तक अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियों को छात्र करीब से जान पाएंगे. खगोलशास्त्री प्रो.एस नटराजन टेलीस्कोप के माध्यम से स्टूडेंट्स और शोधकर्ताओं को अंतरिक्ष और सौरमंडल में होने वाली गतिविधियों को करीब से दिखायेंगे. ग्वालियर के जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने ईटीवी भारत को बताया "10, 11 और 12 फरवरी को ग्वालियर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्लेनिटोरियम कार्यक्रम में प्रो. एस नटराजन खगोल शास्त्र के रहस्य बताएंगे. इसमें ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय के अलावा प्रदेश भर के छात्र शामिल होंगे."
ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में होगा आयोजन
डीईओ कटियार का कहना है "प्लेनिटोरियम को लेकर लोगों में खासकर छात्रों में काफ़ी उत्सुकता होती है. ऐसे में यह मौक़ा है, जब अंतरिक्ष के बारे में जानने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा और सभी जानकारियां स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने वाली हैं. इससे बड़ी उपलब्धि क्या होगी." प्लेनिटोरियम से संबंधित यह कार्यक्रम ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा.
- वैज्ञानिकों ने तैयार किया सौर पवन मॉडल, अंतरिक्ष में सौर हवा के गुणों की भविष्यवाणी संभव
- आईआईटी इंदौर में बनाया जाएगा ग्लोबल महामारी हब, विभिन्न महामारी पर होंगे शोध
जिला प्रशासन के अधिकारी भी देंगे स्पीच
बता दें कि खगोलशास्त्री प्रोफेसर नटराजन कार्यक्रम के दौरान पहले दिन टेलिस्कोप से सौर मंडल की गतिविधियों से रूबरू कराते हुए 10वीं और 11वीं के छात्रों को व्याख्यान देंगे. दूसरे दिन उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को यह मौका मिलेगा. इसमें शोधार्थी भी अपनी उत्सुकताओं को लेकर उनसे चर्चा कर सकेंगे. कार्यक्रम के आखिरी और तीसरे दिन जिला प्रशासन के अधिकारी भी व्याख्यान में हिस्सा लेंगे.