ETV Bharat / entertainment

'DDLJ' से 'सनम तेरी कसम' तक, 5 प्योर लव स्टोरी फिल्में, वेलेंटाइन वीक को खास बना देंगी इनकी कहानी - FILMS FOR VALENTINE WEEK

इस वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर के साथ एंजॉय करें ये 5 सदाबहार लव स्टोरीज, जो प्यार का सच्चा मतलब सिखाती हैं.

Bollywood Evergreen Love Stories
बॉलीवुड की सदाबहार लव स्टोरीज (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 7, 2025, 3:51 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड में बरसों से लव स्टोरीज बनती आ रही हैं लेकिन कुछ लव स्टोरीज ऐसी हैं जो सदाबहार हैं. जिन्हें कितना भी देख लो मन नहीं भरता और चाहे वे सालों पहले रिलीज हुई है लेकिन आज भी मूवी लवर्स के बीच उनका क्रेज वैसा ही है. ये ऐसी कहानियां हैं जो प्यार का असली मतलब सीखाती हैं खासकर अगर इन्हें प्यार के महीने यानि फरवरी में देखा जाए तो फिर क्या ही बात. आज 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. इसी मौके पर हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में एवरग्रीन बन गई हैं. वैलेंटाइन वीक में इन फिल्मों को देखना आपके सेलिब्रेशन और फीलिंग्स को दोगुना कर देगा.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)

शाहरुख खान और काजोल स्टारर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साल 1995 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी देश से बाहर यूरोप में एक दूसरे से मिले राज और सिमरन की है जो शुरुआत में एक दूसरे को नापसंद करते हैं लेकिन फिर प्यार में पड़ जाते हैं. दूसरी ओर सिमरन की फैमिली रूढ़ीवादी होती है और वे राज सिमरन के प्यार से नाखुश होते हैं. इन दोनों का प्यार किस तरह कामिल होता है यही फिल्म की कहानी है. आज भी मूवी लवर्स के लिए यह फिल्म टॉप लव स्टोरीज में शुमार है. इसका एवरग्रीन डायलॉग 'जा सिमरन जा.. जी ले अपनी जिंदगी' लोगों की जुबान पर आज भी चढ़ा हुआ है. वहीं इसके गाने आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं.

सिलसिला (1981)

अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन की लव ट्रायएंगल 'सिलसिला' 1981 में रिलीज हुई थी. यह बॉलीवुड क्लासिक फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज भी की जा रही है. इसका मतलब है कि आज भी सदाबहार लव स्टोरीज में सिलसिला शुमार है. यह फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा थी. जिसे लोगों ने उस वक्त भी खूब प्यार दिया था और आज भी लोग इसे उतना ही पसंद करते हैं. अगर आप कोई क्लासिक लव स्टोरी देखना चाहते हैं तो सिलसिला एक अच्छी चॉइस होगी.

वीर जारा (2004)

भारतीय वायु सेना के पायलट स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह बस दुर्घटना के बाद पाकिस्तान की एक महिला जारा को बचाते हैं और उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है. एक क्लासिक लव स्टोरी जिसमें प्यार के साथ जुदाई, साहस और बलिदान को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया है. वैलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर के साथ यह फिल्म देख सकते हैं.

रॉक स्टार (2011)

'रॉकस्टार' एक कॉलेज स्टूडेंट जनार्दन की कहानी है जो म्यूजिशियन बनने की जद्दोजहद करता है. लेकिन दिल टूटने के बाद ही उसे प्रेरणा मिलती है और वह अपने गानों से लोगों को दीवाना बना देता है. हालांकि इस जर्नी में वो खुद को खोया हुआ पाता है. यह इमोशनल लव स्टोरी गहरे प्यार को दिखाती है जो वैलेंटाइन वीक में देखने के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है.

सनम तेरी कसम (2016)

'सनम तेरी कसम' सच्चे प्यार की तलाश में भटक रहे इंदर और मासूम सरु की कहानी है जो एक दूसरे से मिलते हैं और गहरे प्यार में पड़ जाते हैं. हालांकि कहानी का अंत ट्रैजिक होता है लेकिन दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया है. यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज हुई आप इसे थिएटर में जाकर भी अपने पार्टनर के साथ जाकर इसे एंजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: बॉलीवुड में बरसों से लव स्टोरीज बनती आ रही हैं लेकिन कुछ लव स्टोरीज ऐसी हैं जो सदाबहार हैं. जिन्हें कितना भी देख लो मन नहीं भरता और चाहे वे सालों पहले रिलीज हुई है लेकिन आज भी मूवी लवर्स के बीच उनका क्रेज वैसा ही है. ये ऐसी कहानियां हैं जो प्यार का असली मतलब सीखाती हैं खासकर अगर इन्हें प्यार के महीने यानि फरवरी में देखा जाए तो फिर क्या ही बात. आज 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. इसी मौके पर हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में एवरग्रीन बन गई हैं. वैलेंटाइन वीक में इन फिल्मों को देखना आपके सेलिब्रेशन और फीलिंग्स को दोगुना कर देगा.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)

शाहरुख खान और काजोल स्टारर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साल 1995 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी देश से बाहर यूरोप में एक दूसरे से मिले राज और सिमरन की है जो शुरुआत में एक दूसरे को नापसंद करते हैं लेकिन फिर प्यार में पड़ जाते हैं. दूसरी ओर सिमरन की फैमिली रूढ़ीवादी होती है और वे राज सिमरन के प्यार से नाखुश होते हैं. इन दोनों का प्यार किस तरह कामिल होता है यही फिल्म की कहानी है. आज भी मूवी लवर्स के लिए यह फिल्म टॉप लव स्टोरीज में शुमार है. इसका एवरग्रीन डायलॉग 'जा सिमरन जा.. जी ले अपनी जिंदगी' लोगों की जुबान पर आज भी चढ़ा हुआ है. वहीं इसके गाने आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं.

सिलसिला (1981)

अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन की लव ट्रायएंगल 'सिलसिला' 1981 में रिलीज हुई थी. यह बॉलीवुड क्लासिक फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज भी की जा रही है. इसका मतलब है कि आज भी सदाबहार लव स्टोरीज में सिलसिला शुमार है. यह फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा थी. जिसे लोगों ने उस वक्त भी खूब प्यार दिया था और आज भी लोग इसे उतना ही पसंद करते हैं. अगर आप कोई क्लासिक लव स्टोरी देखना चाहते हैं तो सिलसिला एक अच्छी चॉइस होगी.

वीर जारा (2004)

भारतीय वायु सेना के पायलट स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह बस दुर्घटना के बाद पाकिस्तान की एक महिला जारा को बचाते हैं और उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है. एक क्लासिक लव स्टोरी जिसमें प्यार के साथ जुदाई, साहस और बलिदान को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया है. वैलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर के साथ यह फिल्म देख सकते हैं.

रॉक स्टार (2011)

'रॉकस्टार' एक कॉलेज स्टूडेंट जनार्दन की कहानी है जो म्यूजिशियन बनने की जद्दोजहद करता है. लेकिन दिल टूटने के बाद ही उसे प्रेरणा मिलती है और वह अपने गानों से लोगों को दीवाना बना देता है. हालांकि इस जर्नी में वो खुद को खोया हुआ पाता है. यह इमोशनल लव स्टोरी गहरे प्यार को दिखाती है जो वैलेंटाइन वीक में देखने के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है.

सनम तेरी कसम (2016)

'सनम तेरी कसम' सच्चे प्यार की तलाश में भटक रहे इंदर और मासूम सरु की कहानी है जो एक दूसरे से मिलते हैं और गहरे प्यार में पड़ जाते हैं. हालांकि कहानी का अंत ट्रैजिक होता है लेकिन दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया है. यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज हुई आप इसे थिएटर में जाकर भी अपने पार्टनर के साथ जाकर इसे एंजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.