ग्वालियर: टेलीकॉम मिनिस्ट्ररी की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार उपभोगताओं के साथ ही नेटवर्क कनेक्टिविटी और इंटरनेट के विस्तार पर फोकस कर रहे हैं. गुरुवार को राज्यसभा में संबोधन के दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए बड़ा ऐलान किया है. जल्द एमपी के 2 हजार से ज्यादा गांव में 1650 मोबाइल टावर स्थापित किए जाएंगे. जिससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में भी बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी मिल सकेगी. वहीं केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में सबसे सस्ता डेटा मिल रहा है.
राज्यसभा सदन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, देश में दूरसंचार क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है. 10 साल पहले 2014 में भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या 90 करोड़ हुआ करती थी, लेकिन आज देश में 116 करोड़ मोबाइल उपभोगता नेटवर्क सुविधा का लाभ ले रहे हैं. वहीं विभिन्न माध्यम से इंटरनेट सुविधा का उपयोग करने वाले यूजर्स भी 97.4 करोड़ से अधिक हो चुके हैं.
Internet Cost
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 6, 2025
Year 2014: ₹270 Per GB
Year 2024: ₹9.70 Per GB pic.twitter.com/hsF8Dy6HK7
'दुनिया का सबसे सस्ता डेटा देने वाला देश बना भारत '
केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने 2014 की उपेक्षा वर्तमान में ब्रॉडबैंड डेटा की कीमतों में आए बदलाव के बारे में भी बातचीत की. सिंधिया ने बताया कि साल 2014 में मोबाइल पर एक मिनट की कॉल में 50 पैसे लगते थे. आज 2025 में यानि की 10 साल बाद मोबाइल में 1 मिनट की कॉल में 3 पैसे लगते हैं. इसका मतलब कि कास्ट स्ट्रक्चर में 94 प्रतिशत की गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि बीते सालों में ब्रॉडबैंड डेटा की कीमतें भी कम हुई है. 2014 में जहां उपभोक्ताओं को एक GB डाटा के लिए 270 रुपये चुकाने पड़ते थे, वह अब मात्र 9.70 रुपये में उपलब्ध है. ब्रॉडबैंड डेटा के पहले 25 करोड़ उपभोक्ता थे, आज जो बढ़कर 92 करोड़ हो गया है. इस उपलब्धि के साथ ही भारत दुनिया भर में सबसे सस्ता डेटा उपलब्ध कराने वाला देश बन गया है.
मध्य प्रदेश के गाँवों और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में टेलीकॉम टावर लगाने का कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा होगा। pic.twitter.com/VfOGgftObo
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 6, 2025
'एमपी के हर गांव में होगा टावर'
संबोधन के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री ने राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रश्न का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 2202 गांव में 1650 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे. इस श्रृंखला में अब तक 981 गांव में 771 मोबाइल टावर लगाए भी जा चुके हैं. जिनकी वजह से मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर हुई है.
- केंद्रीय मंत्री के फर्जी लेटरहेड से कंट्राेल आवंटन पाने की लगाई थी जुगत, ऐसे खुल गई पोल
- महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, डाक संग्रहालय पर कही ये बात
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के लिए बड़ी सौगात
सिंधिया ने यह भी बताया कि आदिवासी मंत्रालय द्वारा जुलाई 2024 में प्रस्तावित योजना का सर्वे पूरा हो चुका है कि यह सर्वे आदिवासी बाहुल्य गांवों में मोबाइल टावर लगाने को कराया गया था. इस सर्वे के बाद मध्य प्रदेश के 160 आदिवासी बहुल गांव में 138 मोबाइल टावर लगाने का हमने फैसला लिया है. सर्वे पूरा हो जाने से जल्द ही काम भी पूरा कर लिया जाएगा. जिसकी वजह से दूरदराज के क्षेत्रों में भी बेहतर नेटवर्क सुविधाएं उपलब्ध होंगे."