ETV Bharat / state

बड़वानी में सड़कों पर उतरा बलाई समाज, अयोध्या में हत्या और कथित दुष्कर्म मामले पर बवाल - BARWANI PROTEST OVER AYODHYA CASE

अयोध्या में बीते दिन दलित युवती की हत्या और कथित दुष्कर्म मामले में बड़वानी में विरोध प्रदर्शन. बलाई समाज ने की दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग.

BARWANI PROTEST OVER AYODHYA CASE
अयोध्या में दलित युवती हत्या मामले में विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 10:49 AM IST

बड़वानी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीते शनिवार को एक दलित युवती की हत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद देश में जगह-जगह इस घटना का विरोध हो रहा है. गुरुवार को बड़वानी में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. बड़वानी जिला मुख्यालय पर बलाई समाज सेवा संघ के बैनर तले समाजजनों से विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और हत्या के साथ कथित दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की. समाज के लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भी सौंपा.

दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग

बलाई समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सोलंकी ने कहा, " 22 वर्षीय दलित समाज की युवती के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. उसके शरीर के कई अंग छतिग्रस्त कर दिए गए थे. प्रशासन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है. मीडिया भी इस घटना को कवरेज नहीं दे रही है. पीड़िता के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले."

दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीते शनिवार को अयोध्या में एक 22 वर्षीय दलित युवती का शव एक नाले में मिला था. शव नग्न अवस्था में था और उसपर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे. युवती की दोनों आंखें फोड़ दी गई थीं. इससे आशंका व्यक्त की गई कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गई है. अयोध्या पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि उन्होंने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी फिर उसके शव को नाले के पास फेंक दिया था. हालांकि, इस मामल में अबतक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई.

बड़वानी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीते शनिवार को एक दलित युवती की हत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद देश में जगह-जगह इस घटना का विरोध हो रहा है. गुरुवार को बड़वानी में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. बड़वानी जिला मुख्यालय पर बलाई समाज सेवा संघ के बैनर तले समाजजनों से विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और हत्या के साथ कथित दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की. समाज के लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भी सौंपा.

दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग

बलाई समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सोलंकी ने कहा, " 22 वर्षीय दलित समाज की युवती के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. उसके शरीर के कई अंग छतिग्रस्त कर दिए गए थे. प्रशासन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है. मीडिया भी इस घटना को कवरेज नहीं दे रही है. पीड़िता के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले."

दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीते शनिवार को अयोध्या में एक 22 वर्षीय दलित युवती का शव एक नाले में मिला था. शव नग्न अवस्था में था और उसपर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे. युवती की दोनों आंखें फोड़ दी गई थीं. इससे आशंका व्यक्त की गई कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गई है. अयोध्या पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि उन्होंने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी फिर उसके शव को नाले के पास फेंक दिया था. हालांकि, इस मामल में अबतक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.