बड़वानी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीते शनिवार को एक दलित युवती की हत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद देश में जगह-जगह इस घटना का विरोध हो रहा है. गुरुवार को बड़वानी में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. बड़वानी जिला मुख्यालय पर बलाई समाज सेवा संघ के बैनर तले समाजजनों से विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और हत्या के साथ कथित दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की. समाज के लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भी सौंपा.
दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग
बलाई समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सोलंकी ने कहा, " 22 वर्षीय दलित समाज की युवती के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. उसके शरीर के कई अंग छतिग्रस्त कर दिए गए थे. प्रशासन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है. मीडिया भी इस घटना को कवरेज नहीं दे रही है. पीड़िता के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले."
- मंत्रालय घेरने से पहले किसानों के धरनास्थल पर पहुंचे डिप्टी सीएम, बोले-15 दिन में होंगी मांगे पूरी
- सुनियो-सुनियो कलेक्टर साहब, छतरपुर में मुआवजे का गाना गाते हुए पहुंचे किसानों का विरोध प्रदर्शन
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते शनिवार को अयोध्या में एक 22 वर्षीय दलित युवती का शव एक नाले में मिला था. शव नग्न अवस्था में था और उसपर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे. युवती की दोनों आंखें फोड़ दी गई थीं. इससे आशंका व्यक्त की गई कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गई है. अयोध्या पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि उन्होंने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी फिर उसके शव को नाले के पास फेंक दिया था. हालांकि, इस मामल में अबतक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई.