हैदराबाद: वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ होने लगी है. इस कारण सैकड़ों यात्रियों को आरक्षण नहीं मिल पाता हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से पटना से लखनऊ (गोमतीनगर) और हावड़ा जाने वाली मार्गों पर 16 बोगियों की वंदे भारत चलाने का निर्णय लिया है. इन रूटों पर अब तक आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें चल रही थीं. कोच की संख्या बढ़ने से अब लोगों को कंफर्म टिकट आसानी से मिल सकेगा और वे बिना किसी परेशानी के सफर कर सकेंगे.
पटना से लखनऊ (गोमतीनगर) और हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की भारी मांग के कारण अक्सर वेटिंग लिस्ट देखने को मिलती है. इन ट्रेनों में टिकटें एडवांस में ही बुक हो जाती हैं. नतीजतन, तत्काल या आखिरी समय पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वर्तमान में, गाड़ी संख्या-22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की सभी सीटें फरवरी के लिए फुल हैं और वेटिंग में चल रही हैं. मार्च महीने में सीटें उपलब्ध हैं.
वंदे भारत ट्रेन में लगेंगे 16 कोच
यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब इस रूट पर 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन की जगह 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इससे ट्रेन की यात्री क्षमता दोगुनी हो जाएगी और अधिक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यात्री क्षमता को बढ़ाने के लिए पहले चरण में पटना से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-22345/22346 वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में बदलाव किया जाएगा. अब 8 की जगह इस मार्ग पर 16 बोगी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. इसके लिए 16 बोगी वाली ट्रेन पटना पहुंच चुकी है. ट्रायल के बाद इसका परिचालन शुरू हो जाएगा.
वहीं, दूसरे चरण में, पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी-22348/22347 वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में भी बदलाव किया जाएगा. इस रूट पर भी जल्द ही 16 रैक वाली यह ट्रेन चलेगी. इसके लिए 16 बोगी वाली ट्रेन जल्द ही पटना पहुंचने वाली है. इसका भी सफल ट्रायल होने के बाद परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद दोनों 8 रैक वाली पुरानी ट्रेनों को चेन्नई वापस भेज दिया जाएगा.
दोनों रूटों पर यात्रियों की भारी भीड़
12 मार्च 2024 को पटना से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच आठ बोगियों की वंदे भारत का परिचालन शुरू किया गया था, जबकि पटना से हावड़ा के बीच 24 दिसंबर 2023 को आठ बोगियों के वंदे भारत का परिचालन शुरू हुआ था. इनका परिचालन शुरू होते ही यात्रियों की खूब भीड़ देखने को मिली. दिनों-दिन यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही थी. कंफर्म टिकट पाने के लिए महीनों पहले ही बुकिंग करनी पड़ती थी. तत्काल टिकट मिलना भी मुश्किल होता था. इसी मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें- पटना-दिल्ली के बीच चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें कितने घंटे में पूरा होगा सफर