शिवपुरी।पुलिस ने जिस चोर को दबोचा वह हिस्ट्रीशीटर निकला. वह चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए इंदौर से शिवपुरी आता था. इस बदमाश के खिलाफ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने चोर के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उससे कई और मामले खुलने की संभावना पुलिस जता रही है.
शिक्षक के सूने घर में की थी चोरी
पुलिस के मुताबिक 23 दिसंबर की रात देहात थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में रहने वाले सीएम राइज स्कूल के शिक्षक बलराम झा के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोर 11 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया था. उस समय शिक्षक अपने परिवार के साथ मथुरा- वृंदावन में दर्शन करने गए थे. इसी दौरान चोर ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. चोरी की वारदात पता शिक्षक को घर लौटने के बाद लगा. शिकायत के बाद देहात थाना पुलिस ने चोरी की वारदात की पड़ताल शुरू कर दी थी.