पन्ना: मध्य प्रदेश में जंगली जानवरों का कुएं में गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों 4 फरवरी को पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र स्थित कुएं में बाघिन और जंगली सुअर गिर गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्क्त कर बाहर निकाल लिया गया था. वहीं अब पन्ना जिले के विश्व पर्यटन ग्राम मंडला से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां सोमवार सुबह करीब 6.00 बजे एक वयस्क तेंदुआ कुएं में गिर गया.
बता दें कि पेट्रोल पंप के पास डायमंड ढाबा की पीछे बने कुएं में तेंदुआ गिरने की सूचना मिली थी. जिस पर वन विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
कुएं में तेंदुआ गिरने से गांव में सनसनी
पन्ना टाइगर रिजर्व के गाइड व निवासी लोकेश कुमार बताते हैं, " सुबह करीब 6:00 बजे गांव मंडला में सनसनी फैल गई थी कि एक तेंदुआ कुएं में गिर गया है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. कुछ देर बाद आला अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने कुएं में झांक कर तेंदुए की स्थिति देखी. इसके बाद वन कर्मियों ने कुएं में खाट डालकर और जाल बिछाकर तेंदुए को बाहर निकलने का प्रयास शुरू कर दिया. अभी तक उसको बाहर नहीं निकाला जा सका है."
- टाइगर को पेंच में शिकार करना पड़ा भारी, झपट्टा मारते ही छपाक से कुएं में गिरा, रेस्क्यू देखें
- कुएं में गिरी मैडम टाइगर को निकालने बुलाई क्रेन, 14 घंटे रेस्क्यू में छूटा सबका पसीना
पन्ना टाइगर रिजर्व की वजह से ग्राम मंडला में जानवरों का मूवमेंट अक्सर बना रहता है. यहां तेंदुआ की संख्या बहुत होने के कारण अक्सर तेंदुए जंगल से बस्ती की ओर भी विचरण करते हैं. इसी क्रम में सोमवार को तेंदुआ के कुएं में गिरने की घटना घटी. इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. जब इस मामले में पन्ना टाइगर रिजर्व मंडला रेंज अंतर्गत वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल पुरोहित से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.