रतलाम: रतलाम रेल मंडल के सभी स्टेशन अब पूरी तरीके से हाईटेक हो चुके हैं. अब यात्रियों द्वारा डिजिटल पेमेंट के माध्यम से टिकट ली जा रही हैं. इस सुविधा के शुरू होने से अब छुट्टे पैसे और टिकट लेने में लगने वाले समय की बचत होने लगी है. इसके साथ ही अब पार्सल बुकिंग कार्यालयों के काउंटर पर भी क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. रेलवे के अनुसार केवल 3 महीने में 38 लाख का भुगतान पार्सल बुकिंग के दौरान डिजिटल पेमेंट से किया गया.
स्टेशनों पर लगाईं टिकट वेडिंग मशीनें
रेलवे का कहना है कि ऑनलाइन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर है. रतलाम मंडल के स्टेशनों पर टिकटों के भुगतान के लिए क्यूआर कोड एवं टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई है. रतलाम रेल मंडल के रतलाम, इंदौर, उज्जैन, डॉ.अम्बेडकर नगर, देवास, नागदा, खाचरोद, दाहोद, मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालयों के बुकिंग काउंटर पर भी अब क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
![Ratlam Railway Division](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/railwaydigitalpayment_10022025105559_1002f_1739165159_299.jpg)
- उज्जैन, इंदौर और रतलाम पूरे देश में चमके, रेलवे की फाइव स्टार लिस्ट में शामिल
- भोपाल का 5वां रेलवे स्टेशन तैयार, इन ट्रेनों का होगा हाल्ट, इंजन बदलने की नहीं होगी जरूरत
पार्सल की ऑनलाइन ट्रैकिंग भी करें
खास बात ये है कि पार्सलों की ऑनलाइन ट्रैकिंग भी की जा सकती है. बता दें कि इससे पहले रेलवे में पार्सलों की बुकिंग के बाद ट्रैकिंग की सुविधा नहीं थी. इससे पार्सल भेजने वाले व लेने वाले परेशान रहते थे. लेकिन अब अब ग्राहक अपने पार्सल की रियल टाइम ट्रैकिंग कर सकते हैं. रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया "पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल भी पूरी तरह डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर है. जो भी कार्य ऑनलाइन हो सकते हैं, उन्हें कर दिया गया है."