जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को शीतलाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शीतला अष्टमी (बास्योड़ा) के पर्व पर माता के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. छोटीकाशी जयपुर में आज माता का विशेष पर्व शीतलाष्टमी यानी बास्योड़ा पारंपरिक रीति रिवाज और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. शीतला माता के दरबार में ठंडे पकवानों का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की गई. माता के दूध, दही, पुरी, राबड़ी, पापड़ी, पेठा, हलवा, मुगथाल, नमकीन, सहित अनेक पकवानों का भोग लगाया. श्रद्धालु माता की पूजा-अर्चना कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.
जयपुर के आमेर में दिल्ली रोड स्थित नई माता मंदिर में शीतलाष्टमी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई. अल सुबह से ही माता के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा. महिलाओं ने माता के गीत गाकर ठंडे पकवानों का भोग लगाया. माता के भक्त माता की जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे. नहीं माता मंदिर में महिलाओं ने दूध, राबड़ी, दही, पापड़ी, पेठा, हलवा, मूंगथाल, नमकीन, पूरी समेत विभिन्न पकवानों का भोग लगाया. शीतलाष्टमी के एक दिन पहले घर-घर में पकवान बनाए जाते हैं. शीतलाष्टमी के दिन सभी ठंडे पकवानों का माताजी के दरबार में भोग लगाया जाता है.