मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'गोवा और अंडमान निकोबार जैसा लग रहा है', सरसी आईलैंड पर पहुंचने पर बोले मोहन यादव - MOHAN YADAV INAUGURATE SARSI ISLAND

शहडोल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा सरसी आईलैंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा. इसको बांधवगढ़ और संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जाएगा.

MOHAN YADAV INAUGURATE SARSI ISLAND
मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 8:51 PM IST

शहडोल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को सरसी आईलैंड का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने कई अहम बातें भी कहीं. उन्होंने कहा है कि "सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और संजय नेशनल पार्क से भी से जोड़ा जाएगा. बाणसागर डैम में जल पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा."

यहां अंडमान और गोवा जैसा लगता है: सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रेवांचल में बने सरसी आईलैंड को देखकर कहा कि "सरसी आईलैंड देखने पर गोवा और अंडमान निकोबार जैसा लग रहा है. प्रदेश का पर्यटन दुनिया भर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. प्रदेश के पर्यटन विकास निगम ने इसे 29 करोड़ रुपए की लागत से बाणसागर की टापू में 5 हेक्टेयर में सरसी आईलैंड को डेवलप किया है. इसे बहुत ही खूबसूरती से विकसित किया गया है. जिससे प्रदेश के पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा."

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया नौका विहार (ETV Bharat)

पर्यटन को बढ़ावा देने होंगे प्रयास

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और भी प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और संजय नेशनल पार्क से सरसी आईलैंड को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही बाणसागर डैम में जल पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा."

सरसी आईलैंड की सुविधाओं को देखा

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड में पर्यटकों के लिए बनाई गई सुविधाओं का अवलोकन किया. जहां आईलैंड में पर्यटक सुविधा केंद्र, 3 वोट क्लब, 10 आवासी कक्ष, रेस्टोरेंट और बार, कॉन्फ्रेंस हॉल, जिम, लाइब्रेरी, चिल्ड्रन प्ले एरिया, सहित अन्य खेल सुविधाएं जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्टार ग्रेबिंग, सैंड वॉलीबॉल, साइकलिंग आदि की सुविधाओं को भी देखा. इसके अलावा लैंडस्कैपिंग एवं गार्डन का विकास और वहां स्थापित 40 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम का भी अवलोकन किया.

सीएम मोहन यादव ने जिम का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

कई जिलों से जोड़ा गया

सरसी आईलैंड को मारकंडे घाट जिला मैहर और इटमा घाट जिला उमरिया इन दो जिलों से भी जोड़ा गया है. वोट क्लब, एक जेट स्की, मिनी क्रूज, ड्राइवर डारमेट्री, पार्किंग, कैफेटेरिया और कई जन सुविधा विकसित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details