रतलाम: जिले के एसपी अमित कुमार मंगलवार रात पैदल शहर का निरीक्षण करने के लिए निकले. उन्होंने माणक चौक और दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने आम लोगों से बातचीत की और स्थानीय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता से सीधे फीडबैक लिया. यातायात की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उन्होंने चौपाल लगाकर आम लोगों से संवाद किया.
फीडबैक मिलते कार्रवाई करने के निर्देश
दरअसल, एसपी अमित कुमार ने मंगलवार रात को शहर के बाजार क्षेत्र में पैदल निरीक्षण करने निकले थे. एसपी को पैदल देखकर कुछ लोग हैरान हुए तो कुछ लोगों को लगा कि शायद कोई घटना हुई है. फिर एसपी ने आम लोगों से उनकी समस्याएं पूछी तो बाजना बस स्टैंड के लोगों ने सड़क पर शराबियों की हरकतों के बारे में बताया. इसके बाद एसपी ने डीडी नगर थाना प्रभारी को इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही एसपी अमित कुमार ट्रैफिक व्यवस्था देख नाराज हुए और इसमें भी सुधार करने का निर्देश दिया.
- रतलाम में 1800 से ज्यादा लड़कियां लापता, पुलिस 'धरती-आसमान करेगी एक'
- एसपी से बोला सराफा कारोबारी, सस्पेंड पुलिसकर्मियों को करें बहाल, मेरी ही किस्मत खराब
'आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने जनता से मिलती है मदद'
रतलाम एसपी अमित कुमार ने कहा, '' वे पुलिस और आम जनता के बीच संवाद बनाए रखना चाहते हैं, इसलिए वे जन चौपाल, पैदल निरीक्षण और स्कूल में जाकर जन संवाद कर रहे हैं. इसके पुलिस को अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं. खासकर शहर में नशे के कारोबार पर अंकुश और आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करने में पुलिस को आम जनता से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.''