मुंबई : टीम इंडिया आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए आज मुंबई से दुबई के लिए रवाना होई थी. भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरी, जहां टीम इंडिया 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
भारतीय टीम ने दुबई के लिए भरी उड़ान
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए दुबई रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में भारतीय कोच गौतम गंभीर, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नजर आ रहे हैं. इस दौरान गेंदबाजी कोच मॉर्ने मार्कल भी एयरपोर्ट पर नजर आए. केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव पहले ग्रुप के साथ नजर आए.
TEAM INDIA REACHED DUBAI. 🌟
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 15, 2025
- All the best, Team India. 🇮🇳 pic.twitter.com/uv3y0yq3qR
रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर लोगों को लगाया गले
वहीं एक अन्य वीडियो में रोहित शर्मा भी दिखी दे रहे हैं, जो दूसरी गाड़ी में नजर आए. रोहित एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों से मिलते हुए निकले. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने गेट पर सुरक्षा कर्मियों के अपना आईडी कार्ड भी चेक कराए.
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोई भी अभ्यास मैच नहीं खेलने वाली है. 20 फरवरी को टीम इंडिया दुबई में पहला मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तान और भारत की टक्कर 23 फरवरी को होगी. अपने अंतिम लीग मैच में मैन इन ब्ल्यू न्यूजीलैंड के लिए 2 मार्च को खेलेगी. टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई में होने वाला है.