जयपुर. राजधानी जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना अमन शर्मा समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राइंटर डेटिंग एप के माध्यम से झांसे में लेकर लोगों के साथ ठगी करते थे. आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी, मारपीट समेत कई प्रकरण दर्ज हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक पुलिस में सेक्सटॉर्शन के मामले में जयपुर के मुहाना निवासी गैंग का सरगना अमन शर्मा, चंद्रभान सिंह उर्फ गट्टू बन्ना, श्रवण मेघवाल, शिप्रा पथ निवासी कन्हैयालाल और विशाल कंकाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राइंटर एप के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर वीडियो बनाकर वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करते थे.
पढ़ें :Honey Trap के चंगुल में खाकी, थानेदार और कांस्टेबल से वसूले लाखों रुपये
पुलिस ने ग्राइंटर एप का विश्लेषण करके आरोपियों को डिटेल करने में सफलता हासिल की है. घटनास्थल के आसपास के 100 से अधिक कैमरों के फुटेज चेक किए गए. पुलिस दक्षता और मोबाइल तकनीकी की सहायता से आरोपियों के बारे में सूचनाओं एकत्रित की गई. आरोपियों का पीछा करते हुए दर्जनों ठिकानों पर दबिश दी गई. पुलिस की टीम ने लगातार पीछा करते हुए सूचनाओं के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के खिलाफ जयपुर के विभिन्न स्थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं.
यह था पूरा मामला : पुलिस के मुताबिक परिवादी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 15 मार्च 2024 को ग्राइंटर एप के जरिए एक लड़के से मिला. उसने थड़ी मार्केट में मिलने बुलाया. उसके कमरे पर जाकर आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी तीन-चार लड़के खिड़की से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. सभी लड़के कमरे के अंदर आ गए. वह आपस में एक दूसरे को जानते थे. सभी ने डरा-धमकाकर जबरदस्ती पीड़ित के कपड़े उतार दिए और न्यूड वीडियो बना लिया.
आरोपियों ने पीड़ित के फोन से उसकी मां के नंबर लेकर उस पर न्यूड वीडियो परिवार वालों को भेजने की धमकी दी. बदमाशों ने कहा कि पैसे दो नहीं तो हम पुलिस को बुला लेंगे और रोड पर नंगा घुमाएंगे. आरोपियों ने पीड़ित को डरा धमका कर फोन पर 15000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए. किसी को भी बताने या पुलिस में शिकायत करने पर न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दी, साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा के निर्देशन में शिप्र पथ थाना अधिकारी अमित शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में सफलता हासिल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात का तरीका : आरोपी ग्राइंटर डेटिंग एप के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर अपने कमरे पर बुलाते थे और जबरदस्ती डरा धमकाकर कपड़े उतार कर उसका न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने के नाम पर रुपए ऐंठ लेते थे. आरोपियों ने पूछताछ में पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.