हैदराबाद : इंडियन सिनेमा साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने की फिराक में है. मौजूदा साल में इंडियन सिनेमा में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. इसमें एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी और हॉरर फिल्मों के साथ-साथ एक्शन-एडवेंचर फिल्में भी शामिल होंगी. इसमें एक नई बात यह है कि हर साल की तरह इस साल भी इंडियन सिनेमा में सेलेब्स की नई-नई जोड़ी देखने को मिलेगी. अपने इस खास लेख में बात करेंगे साल 2025 में पर्दे पर दिखने जा रही उन फ्रैश जोड़ी की, जो बड़े पर्दे पर धमाल कर सकती हैं.
सलमान खान-रश्मिका मंदाना
सबसे पहले बात करें बॉलीवुड से साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म सिकंदर से पहली बार सलमान खान और साउथ हसीना रश्मिका मंदाना की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी. सिकंदर एक मास एक्शन फिल्म है.
ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी
बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन साल 2025 में अपनी मास एक्शन फिल्म वॉर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट कियारा आडवाणी दिखेंगी. यह पहली बार है जब ऋतिक और कियारा साथ में काम करेंगे. इसी के साथ यह भी पहली बार है जब ऋतिक और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पहली बार पर्दे पर दिखेंगे.
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की बार-बार रिलीज डेट टल रही है. फिल्म में आशिकी 2 फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान नजर आएंगी. फिल्म में फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन, पंकज त्रिपाठी और अली फजल अहम रोल में दिखेंगे.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना
वहीं, पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस फिल्म में विक्की मराठा किंग संभाजी महाराज के रोल में होंगे और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येशुबाई भोसले का किरदार करेंगी. फिल्म छावा 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर को लेकर फिल्म परम सुंदरी का एलान हुआ था. तुषार जलोटा फिल्म के निर्देशक हैं. यह एक क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो कि जुलाई 2025 में रिलीज होने जा रही है. सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर को पहली बार साथ में देखा जाएगा.
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े
बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर और साउथ हसीना पूजा हेगड़े की फ्रैश जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल करने के लिए तैयार है. फिल्म देवा में शाहिद-पूजा की जोड़ी देखने को मिलेगी. एक्शन-थ्रिलर फिल्म देवा आगामी 31 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. रोशन एंड्रूयज ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर
अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर को लेकर कहा जा रहा था कि वह पहले करण जौहर की फिल्म बेधड़क से डेब्यू करेंगी, लेकिन फिल्म बंद हो गई, अब शनाया कपूर संतोष सिंह की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी, जो कि रस्किन बॉन्ड की कहानी द आई हैव ईट पर आधारित है, फिल्म में शनाया के 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी के अपोजिट दिखेंगी.
जुनैद खान और खुशी कपूर
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म महाराज से डेब्यू कर चुके हैं और हाल ही में उनकी नई फिल्म लवयापा का एलान हुआ है. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें जुनैद खान के अपोजिट दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर होंगी. एडवेट चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी.
अमान देवगन और राशा थडानी
अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब बॉलीवुड के लिए तैयार हो चुक हैं. यह प्योर फ्रैश जोड़ी फिल्म आजाद से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म आजाद आगामी 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी भी नजर आएंगे.
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी अपने बॉलीवुड डेब्यू से चर्चा में हैं. बार-बार उनको लेकर कहा जा रहा है कि वह करण जौहर की फिल्म सरजमीं और नादानियां से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. वहीं, नादानियां की बात करें तो इसमें वह श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर संग नजर आ सकते हैं.
- साउथ सिनेमा से फ्रैश जोड़ी (2025)
धनुष और कृति सेनन
तनु वेड्स मनू के डायरेक्टर की फिल्म तेरे इश्क में साउथ स्टार धनुष लीड रोल में होंगे. वहीं कहा जा रहा है कि इस फिल्म में धनुष के अपोजिट बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन नजर आ सकती हैं.
यश- कियारा आडवाणी
कन्नड़ सुपरस्टार यश स्टारर मोस्ट अवेटेड एक्शन एडवेंचर फिल्म यश आगामी 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म टॉक्सिक में यश के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आ सकती हैं. बीते साल के अंत में दोनों को साथ में काम के चलते स्पॉट किया गया था.
प्रभास और साई पल्लवी या मालविका मोहनन
वहीं, इंडियन सिनेमा के 'बाहुबली' प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साहब भी साल 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार हो रही है. फिल्म में प्रभास के साथ पहली बार साई पल्लवी और मालविका मोहनन नजर आ सकती हैं.