हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराज में बारिश बनी आफत, कई सड़कें बंद, 12 घटें बाद बहाल हुआ लम्बाथाच कुल्थनी मार्ग - Seraj Many roads closed

हिमाचल में हो रही लगातार बारिश से मंडी जिले के सराज में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कें बंद हैं. जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही बंद हैं. वहीं, गाड़ी ड्राइवरों और स्थानीय लोगों ने 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लम्बाथाच कुल्थनी मार्ग को छोटी गाड़ी के लिए बहाल किया है. पढ़िए पूरी खबर...

सराज में बारिश बनी आफत
सराज में बारिश बनी आफत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 11:42 AM IST

सराज:हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी कई जगहों पर परेशानी का कारण बन गया है. मंडी जिले के सराज में बारिश की वजह से कई सड़कें बाधित हैं. वहीं, 12 घंटे बाद लम्बाथाच कुल्थनी मार्ग बहाल हुआ है. लेकिन पीडब्ल्यूडी का जेई ने सड़क बंद होने पर कोई खबर नहीं ली. टैक्सी चालकों ने घंटों की मेहनत कर लम्बाथाच कल्हणी सड़क छोटी गाड़ी के लिए को बहाल किया. आज भी सराज मंडल की कई सड़कें रही बंद हैं.

सराज विधानसभा क्षेत्र के 8 पंचायतों को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग लम्बाथाच कुल्थनी सड़क मार्ग बीती रात 7 बजे से सोमवार सुबह 9 तक करीब 14 घंटे बंद रहा. जिसके कारण लोगों को घंटों गाड़ियों में रूकने पर मजबूर होना पड़ा. इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग के जेई को पूछा गया तो उन्होंने सड़क बाधित होने से साफ इनकार कर दिया. जब सुबह सात बजे तक मशीनरी नहीं पहुंची तो टैक्सी चालकों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर रास्ते से पत्थर और पेड़ हटाकर छोटी गाड़ियों के लिए सड़क बहाल किया.

बता दें कि सराज में पिछले तीन से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से लम्बाथाच सराची सड़क मार्ग पर दर्जनों जगह पर सड़क बाधित हैं. कई जगहों पर सुबह स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से राहगीरों को सड़क पार करवाया गया. एक्सन लोक निमार्ण विभाग चमन ठाकुर ने कहा पिछले दो दिनों से हुई भारी बारिश के कारण सराज मंडल की मुख्य सड़क सहित की लगभग 14 सड़कें बंद रही, जिसमे चैलचौक-जंजैहली सड़क सुबह ही खोल दी गई थी. सराज मंडल की अभी भी 4 सड़कें अभी भी बंद हैं.

लम्बाथाच कुल्थनी सड़क मार्ग में रोड कटिंग के बाद रोजाना जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. आजकल सड़क कई घंटे तक बंद रह रहा. लम्बाथाच कुल्थनी सड़क मार्ग पर करीब एक दर्जन पंचायतों के लोगों का एक मात्र सड़क मार्ग है, जिसके बंद हो जाने से 12 पंचायतों के ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो, उन्हें मजबूरन रोड जाम करना पड़ेगा. इससे पैदा होने वाली अव्यवस्था के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा.

ये भी पढ़ें:7 मार्च तक हिमाचल में रहेगा मौसम खराब, शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details