हैदराबाद : हर कोई बचत करना पसंद करता है. इसमें अधिकतर लोग एसआईपी करना पसंद करते हैं. हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जो मार्केट के जोखिम से बचना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में पोस्ट ऑफिस की योजना उनके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.
इतना ही नहीं इसमें निवेशक को गारंटीड रिटर्न तो मिलता ही है और साथ ही उनकी बचत सुरक्षित रहती है. यदि आप भी इस तरह की किसी योजना की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक ही बार में बड़ी राशि को इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप हर महीने में एक निश्चित राशि को इन्वेस्ट कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
इन्वेस्टमेंट करने की अवधि
बता दें कि पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पांच साल की होती है. इसमें इन्वेस्ट करने पर आपको 6.7 फीसदी ब्याज मिलता है. साथ ही इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है. यदि आप इस स्कीम में प्रतिमाह 7 हजार रुपये इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको पांच साल में 5 लाख रुपये और दस साल में लगभग 12 लाख रुपये मिल सकते हैं.
कितना लाभ होगा
स्कीम से कितना फायदा होगा. इसके लिए इसको कैलकुलेशन के जरिए आसासीन से समझा जा सकता है. यदि आप इस स्कीम के तहत 7 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो पांच साल में कुल जमा की गई राशि 4 लाख 20 हजार रुपए हो जाएगी. वहीं इस राशि पर आपको 6.7 फीसदी का ब्याज भी मिलेगा. फलस्वरूप ब्याज के रूप में 79 हजार 564 रुपये प्राप्त होंगे. इसके अलावा मैच्योरिटी राशि 4 लाख 99 हजार 564 रुपये यानी करीब 5 रुपए होगी.
इतना ही नहीं यदि आप इस आरडी को आगामी 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं, तो 10 साल में आपकी कुल निवेश की गई राशि 8 लाख 40 हजार रुपये होगी. साथ ही इस पर आपको 6.7 फीसदी ब्याज भी मिलेगा, जिसके बाद 3 लाख 55 हजार 982 रुपये अतिरिक्त प्राप्त होंगे. इस प्रकार मैच्योरिटी के पश्चात आपके पास लगभग 11 लाख 95 हजार 982 रुपए होंगे.
पोस्ट ऑफिस आरडी के फायदे
पोस्ट ऑफिस में आरटी खाता मात्र 100 रुपये से खोला जा सकता है और इसमें राशि इनवेस्ट की अधिकतम कोई सीमा नहीं है. साथ ही निवेशक को चक्रवृद्धि ब्याज (Compound interest) का लाभ भी प्राप्त होता है.
इतना ही नहीं इस योजना में एक व्यक्ति के द्वारा एक से अधिक खाते खोले जा सकते हैं. इसके अलावा आप एकल या ज्वाइंट खाता भी खोल सकते हैं. आरडी खाता 5 साल के लिए होता है, लेकिन इसे 3 साल के बाद समय से पूर्व बंद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, महज ब्याज से मिलेंगे 2 लाख रुपये