हैदराबाद: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) में नौकरी करना कई लोगों का सपना होता है. अगर आप भी नाबार्ड में काम करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. नाबार्ड ने बैंक मेडिकल कंसल्टेंट के पदों के लिए भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार 24 जनवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया कंसल्टेंट के पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए.
जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार के पास किसी अस्पताल या क्लिनिक में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए.
इंटरव्यू के जरिए होगा चयन
नाबार्ड में बैंक मेडिकल कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इंटरव्यू के बाद, चुने गए उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट और अन्य संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे. मेडिकल टेस्ट में सफल होने के बाद ही उम्मीदवार को नियुक्त किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में नाबार्ड का निर्णय अंतिम होगा.
यहां देखिए नोटिफिकेशन लिंक
NABARD Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
आवेदन कैसे करें?
योग्य उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरकर दिए गए इस पते पर भेज सकते हैं. पता: जनरल मैनेजर, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, अंडमान और निकोबार क्षेत्रीय कार्यालय, श्री विजया पुरम. आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 जनवरी, अधिक जानकारी के लिए, कृपया नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय में 30,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, करीब डेढ़ लाख से ज्यादा सैलरी