ETV Bharat / state

चलती कार पर गिरा हाई-वोल्टेज तार, आग लगने से जलकर हुई राख, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई अपनी जान - KASAULI BURNING CAR

कसौली में एक चलती कार पर हाई वोल्टेज तार गिरने से आग लग गई. इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

कसौली में कार में लगी आग
कसौली में कार में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 4:43 PM IST

कसौली: सोलन जिले के जाबली उपमंडल में बारिश और तूफान के बीच सड़क से गुजर रही एक गाड़ी पर हाई-वोल्टेज तार गिरने से आग गई. घटना देर रात की बताई जा रही है. गनीमत रही कि कार सवार व्यक्ति ने बड़ी सूझबूझ से अपनी जान बचाई. वहीं, हाई-वोल्टेज तार से भी अपने आप को सुरक्षित बचा लिया.

जानकारी के अनुसार घटना चक्कीमोड़-किम्मूघाट संपर्क मार्ग का है. जहां थड गांव के पास कार में आग लग गई. दरअसल देर रात एक व्यक्ति कार में सवार होकर घर की ओर जा रहा था. इस दौरान अचानक हाई-वॉल्टेज तार पहले गाड़ी की छत से टकराई. इसके बाद तूफान के कारण पेड़ टूटने से तार नीचे की ओर आ गई. तार जैसे ही गाड़ी के साथ टकराई वैसे ही कार में आग लग गई.

कसौली में चलती कार में आग लगने से हुई राख
कसौली में चलती कार में आग लगने से हुई राख (ETV Bharat)

कार सवार दिवयेन ठाकुर, जो गांव पघेत, जाबली का कहने वाला था. जैसे ही कार में आग लगी तो चालक ने करंट से जूझते हुए अपने आप को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद स्थानीय लोगों को आवाज लगाई. आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में आग लगी देखी. लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग परवाणू को दी गई.

जिसके बाद परवाणू की अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. कार में कीमती सामान समेत, मोबाइल और जरूरी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए. इसके बाद फिर सुबह लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पेड़ टूटने के साथ ही वहां से गुजर रही हाई-वॉल्टेज तार भी उसके चपेट में आ गई है.

इसकी वजह से चक्कीमोड़-किम्मूघाट सड़क बंद हो गई. सूचना मिलने पर विद्युत बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और तार को हटाने का कार्य शुरू किया. साथ ही पेड़ को भी सड़क से हटाने का काम शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें: ननखड़ी में दो मंजिला मकान में लगी आग, घर सहित सारा सामान जलकर हुआ राख, एक ही परिवार के 5 लोग हुए बेघर

कसौली: सोलन जिले के जाबली उपमंडल में बारिश और तूफान के बीच सड़क से गुजर रही एक गाड़ी पर हाई-वोल्टेज तार गिरने से आग गई. घटना देर रात की बताई जा रही है. गनीमत रही कि कार सवार व्यक्ति ने बड़ी सूझबूझ से अपनी जान बचाई. वहीं, हाई-वोल्टेज तार से भी अपने आप को सुरक्षित बचा लिया.

जानकारी के अनुसार घटना चक्कीमोड़-किम्मूघाट संपर्क मार्ग का है. जहां थड गांव के पास कार में आग लग गई. दरअसल देर रात एक व्यक्ति कार में सवार होकर घर की ओर जा रहा था. इस दौरान अचानक हाई-वॉल्टेज तार पहले गाड़ी की छत से टकराई. इसके बाद तूफान के कारण पेड़ टूटने से तार नीचे की ओर आ गई. तार जैसे ही गाड़ी के साथ टकराई वैसे ही कार में आग लग गई.

कसौली में चलती कार में आग लगने से हुई राख
कसौली में चलती कार में आग लगने से हुई राख (ETV Bharat)

कार सवार दिवयेन ठाकुर, जो गांव पघेत, जाबली का कहने वाला था. जैसे ही कार में आग लगी तो चालक ने करंट से जूझते हुए अपने आप को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद स्थानीय लोगों को आवाज लगाई. आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में आग लगी देखी. लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग परवाणू को दी गई.

जिसके बाद परवाणू की अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. कार में कीमती सामान समेत, मोबाइल और जरूरी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए. इसके बाद फिर सुबह लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पेड़ टूटने के साथ ही वहां से गुजर रही हाई-वॉल्टेज तार भी उसके चपेट में आ गई है.

इसकी वजह से चक्कीमोड़-किम्मूघाट सड़क बंद हो गई. सूचना मिलने पर विद्युत बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और तार को हटाने का कार्य शुरू किया. साथ ही पेड़ को भी सड़क से हटाने का काम शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें: ननखड़ी में दो मंजिला मकान में लगी आग, घर सहित सारा सामान जलकर हुआ राख, एक ही परिवार के 5 लोग हुए बेघर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.