ETV Bharat / state

हिमाचल में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्रता दिवस, सेरी मंच से लेकर रिज मैदान तक लोगों में दिखा उत्साह - REPUBLIC DAY CELEBRATION HIMACHAL

76वां गणतंत्र दिवस हिमाचल प्रदेश में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. डिटेल में पढ़ें खबर...

हिमाचल में  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
हिमाचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 4:33 PM IST

मंडी/शिमला/कांगड़ा/हमीरपुर: 76वां गणतंत्र दिवस हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रिज मैदान में राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने 22-जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स के परेड कमांडर लेफ्टिनेंट गगनदीप चौहान के नेतृत्व में शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली.

शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (ETV Bharat)

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस, पंजाब पुलिस, राज्य पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन सेवाएं, हिमाचल प्रदेश डाक सेवाएं, आपदा प्रबंधन, पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेट और भारत स्काउट्स एवं गाइड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया. इस दौरान विभिन्न विभागों की विकासात्मक गतिविधियों को प्रदर्शित करती झांकियां इस समारोह का मुख्य आकर्षण रहीं.

मंडी में स्वास्थ्य मंत्री ने फहराया तिरंगा

मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने की. उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. अपने संबोधन में उन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित. उन्होंने कहा आज पूरा देश संविधान के तहत एकजुट है और इसी एकजुटता से लगातार आगे बढ़ रहा है.

प्रदेश में 69 स्वास्थ्य संस्थानों को आदर्श संस्थान के रूप में स्थापित किया जा रहा है. इस काम को शुरू कर दिया गया है. इन आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में 6-6 विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया जा रहा है. यह एक अनुकरणीय पहल है ताकि लोगों को घर द्वार पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें. इस मौके पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का भी बखान किया.

धर्मशाला में गणतंत्र दिवस समारोह
धर्मशाला में गणतंत्र दिवस समारोह (ETV Bharat)

धर्मशाला में खेल मंत्री ने फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर धर्मशाला में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर आयुष एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री यादवेंद्र गोमा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पुलिस, होमगार्ड और विभिन्न स्कूलों के एनसीसी, स्काऊटस व गाईडस एवं एनएसएस के छात्रों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में युवा सेवाएं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने संविधान निर्माताओं के साथ-साथ देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है. प्रदेश के युवा सुरक्षा बलों व सैन्य बलों में सेवा करना अपनी शान समझते हैं. प्रदेश सरकार ने सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को अनेक सुविधाएं दी हैं.

हमीरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह
हमीरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह (ETV Bharat)

हमीरपुर में शिक्षा मंत्री ने फहराया तिरंगा

वहीं, हमीरपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अणु के मैदान में जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने तिरंगा फहराया. होमगार्ड, एनसीसी और पुलिस के जवानों की परेड की सलामी ली. इससे पहले मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गईं.

शिक्षा मंत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश हमेशा शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी रहा है लेकिन कुछ समय से शिक्षा में गिरावट आई थी लेकिन अब प्रदेश सरकार इस गिरावट को दूर करने के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए काम कर रही है.

मंडी/शिमला/कांगड़ा/हमीरपुर: 76वां गणतंत्र दिवस हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रिज मैदान में राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने 22-जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स के परेड कमांडर लेफ्टिनेंट गगनदीप चौहान के नेतृत्व में शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली.

शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (ETV Bharat)

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस, पंजाब पुलिस, राज्य पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन सेवाएं, हिमाचल प्रदेश डाक सेवाएं, आपदा प्रबंधन, पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेट और भारत स्काउट्स एवं गाइड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया. इस दौरान विभिन्न विभागों की विकासात्मक गतिविधियों को प्रदर्शित करती झांकियां इस समारोह का मुख्य आकर्षण रहीं.

मंडी में स्वास्थ्य मंत्री ने फहराया तिरंगा

मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने की. उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. अपने संबोधन में उन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित. उन्होंने कहा आज पूरा देश संविधान के तहत एकजुट है और इसी एकजुटता से लगातार आगे बढ़ रहा है.

प्रदेश में 69 स्वास्थ्य संस्थानों को आदर्श संस्थान के रूप में स्थापित किया जा रहा है. इस काम को शुरू कर दिया गया है. इन आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में 6-6 विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया जा रहा है. यह एक अनुकरणीय पहल है ताकि लोगों को घर द्वार पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें. इस मौके पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का भी बखान किया.

धर्मशाला में गणतंत्र दिवस समारोह
धर्मशाला में गणतंत्र दिवस समारोह (ETV Bharat)

धर्मशाला में खेल मंत्री ने फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर धर्मशाला में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर आयुष एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री यादवेंद्र गोमा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पुलिस, होमगार्ड और विभिन्न स्कूलों के एनसीसी, स्काऊटस व गाईडस एवं एनएसएस के छात्रों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में युवा सेवाएं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने संविधान निर्माताओं के साथ-साथ देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है. प्रदेश के युवा सुरक्षा बलों व सैन्य बलों में सेवा करना अपनी शान समझते हैं. प्रदेश सरकार ने सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को अनेक सुविधाएं दी हैं.

हमीरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह
हमीरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह (ETV Bharat)

हमीरपुर में शिक्षा मंत्री ने फहराया तिरंगा

वहीं, हमीरपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अणु के मैदान में जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने तिरंगा फहराया. होमगार्ड, एनसीसी और पुलिस के जवानों की परेड की सलामी ली. इससे पहले मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गईं.

शिक्षा मंत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश हमेशा शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी रहा है लेकिन कुछ समय से शिक्षा में गिरावट आई थी लेकिन अब प्रदेश सरकार इस गिरावट को दूर करने के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.