शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. बीत रोज शनिवार को प्रदेश में बादल छाए हुए थे जिसके बाद ठंड बढ़ गई थी. इसके चलते शनिवार रात को शिमला के नारकंडा व कुफरी में बर्फबारी हुई.
बर्फबारी के बाद नारकंडा में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. हालांकि रविवार सुबह लोक निर्माण विभाग ने बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया लेकिन सड़कों पर फिसलन होने से वाहनों की आवाजाही फिलहाल ऊपरी शिमला में शुरू नहीं हो पाई है.
वहीं, फागु और कुफरी के बीच में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. इसके अलावा किन्नौर और लाहौल-स्पीति के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है. ताजा बर्फबारी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई सड़क मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गए हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानी से यात्रा करने की अपील की है. इसके अलावा प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में शनिवार रात को बारिश हुई. बारिश और बर्फबारी होने से पूरे प्रदेश में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है जिससे पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया "13 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर मौसम साफ हो जाएगा लेकिन इस दौरान हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में कोहरे के कारण शीतलहर प्रभावी रहेगी" वहीं, बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के बागवानों और किसानों ने थोड़ी राहत महसूस की है.
ये भी पढ़ें: शिमला में होमगार्ड जवान की हुई मौत, विजिलेंस थाने में थी ड्यूटी, जानें वजह