राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के मांगरोल में नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप - BRIBE

कोटा में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए मांगरोल नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए दबोचा है.

10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप (फोटो ईटीवी भारत बारां)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने कार्रवाई करते हुए बारां जिले की मांगरोल नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी लाखों रुपए के बिल पास करने की एवज में 10 हजार रूपए की रिश्वत ले रहा था. यह कार्रवाई गुरुवार को हुई है जिसके बाद नगर पालिका में हड़कंप मच गया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा विजय स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें परिवादी ने शिकायत दी थी कि उनकी फर्म ने कई कार्य नगर पालिका में किए हैं. उनके करीब लाखों रुपए बकाया नगरपालिका पर है. जिनकी भुगतान करने की एवज में वरिष्ठ सहायक धन प्रकाश 35 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. यह राशि नहीं देने पर उसे परेशान किया जा रहा है. इस शिकायत का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन के बाद रिश्वत मांग की बात सही पाई गई है. इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक अनीस अहमद को ट्रैप कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई. जिसमें स्वतंत्र गवाह और पूरी तैयारी के साथ एसीबी टीम मांगरोल पहुंच गई.

पढ़ें: अलवर में राजस्व अपील अधिकरण का वरिष्ठ सहायक डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिवादी ने एसीबी टीम के कहने के बाद 10 हजार रूपए की रिश्वत सौंपी. जिसका इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने धन प्रकाश को दबोच लिया और उसके पास से रिश्वत राशि बरामद की. आरोपी से इस मामले में पूछताछ और कार्रवाई देर रात को की गई. आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. इस संबंध में यह भी पड़ताल की जा रही है कि उसके साथ अन्य लोगों की मिलीभगत तो नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details