ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में हैदराबाद पुलिस की धुंआधार कार्रवाई, 23 साइबर अपराधी गिरफ्तार - CYBER CRIME IN HYDERABAD

हैदराबाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए देश के कई राज्यों से 23 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

23 Cyber Criminals Arrested
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

हैदराबाद: संगठित साइबर अपराध पर शिंकजा कसते हुए हैदराबाद पुलिस ने देशभर के कई राज्यों से 23 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी देश के कई राज्यों में धोखधड़ी की गतिविधियों में शामिल थे. साइबर अपराध को खत्म करने के लिए हैदराबाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित अलग-अलग राज्यों में अपराधियों के खिलाफ दबिश बढ़ाई है.

बता दें कि, तेलंगाना में 30 और देश के अन्य राज्यों में 328 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं. साइबर क्राइम डीसीपी कविता ने इस ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. इस अभियान में पांच विशेष टीमें शामिल थीं. विशेष टीम ने अलग-अलग घोटालों के माध्यम से पीड़ितों से कुल 5 करोड़ 29 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 23 आरोपियों के पास से सेल फोन, चेकबुक और सिम कार्ड बरामद किए.

साइबर क्राइम डीसीपी कविता ने बताया कि, एक महिला की संदिग्ध भूमिका पर एक 70 साल के बुजुर्ग ने शिकायत की थी. जिसके बाद उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि, दिल्ली में एक एनजीओ चलाने वाली महिला कथित तौर पर साइबर अपराधियों के लिए काम करती थी. वह वित्तीय लेनदेन को आसान बनाने में मदद करती थी.

पुलिस उसे आगे की जांच में पूछताछ के लिए दिल्ली से हैदराबाद लाई है. डीसीपी कविता ने साइबर अपराधियों के प्रलोभन से बचने और उनसे सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, लोगों को वित्तीय नुकसान से बचने के लिए संदिग्ध कॉल और संदेशों का जवाब देने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: साइबर अपराध पर लगेगी लगाम! गृह मंत्रालय ने संसदीय समिति को बताया एक्शन प्लान

हैदराबाद: संगठित साइबर अपराध पर शिंकजा कसते हुए हैदराबाद पुलिस ने देशभर के कई राज्यों से 23 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी देश के कई राज्यों में धोखधड़ी की गतिविधियों में शामिल थे. साइबर अपराध को खत्म करने के लिए हैदराबाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित अलग-अलग राज्यों में अपराधियों के खिलाफ दबिश बढ़ाई है.

बता दें कि, तेलंगाना में 30 और देश के अन्य राज्यों में 328 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं. साइबर क्राइम डीसीपी कविता ने इस ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. इस अभियान में पांच विशेष टीमें शामिल थीं. विशेष टीम ने अलग-अलग घोटालों के माध्यम से पीड़ितों से कुल 5 करोड़ 29 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 23 आरोपियों के पास से सेल फोन, चेकबुक और सिम कार्ड बरामद किए.

साइबर क्राइम डीसीपी कविता ने बताया कि, एक महिला की संदिग्ध भूमिका पर एक 70 साल के बुजुर्ग ने शिकायत की थी. जिसके बाद उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि, दिल्ली में एक एनजीओ चलाने वाली महिला कथित तौर पर साइबर अपराधियों के लिए काम करती थी. वह वित्तीय लेनदेन को आसान बनाने में मदद करती थी.

पुलिस उसे आगे की जांच में पूछताछ के लिए दिल्ली से हैदराबाद लाई है. डीसीपी कविता ने साइबर अपराधियों के प्रलोभन से बचने और उनसे सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, लोगों को वित्तीय नुकसान से बचने के लिए संदिग्ध कॉल और संदेशों का जवाब देने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: साइबर अपराध पर लगेगी लगाम! गृह मंत्रालय ने संसदीय समिति को बताया एक्शन प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.