नई दिल्ली:हाल में फिल्म 'बस्तर-द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज किया गया, जो आते ही चर्चा का विषय बन गया है. बुधवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कला मंच ने किया था. हालांकि, कार्यक्रम शुरू होने के थोड़ी देर बाद जेएनयू सम्मेलन केंद्र की बिजली कट गई. इसके बाद आयोजकों ने जनरेटर मंगाकर फिल्म की स्क्रीनिंग कराई.
इस मौके पर फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन भी मौजूद रहे, उन्होंने आरोप लगाया कि सम्मेलन केंद्र की बिजली नक्सली समर्थक लोगों ने काटी. वे चाहते थे कि फिल्म की स्क्रीनिंग ही न हो. वहीं, स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद मोबाइल की रोशनी में डायरेक्टर और छात्रों के बीच संवाद हुआ. निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से हमारा मकसद यह है कि बस्तर और दंतेवाड़ा में लोगों की जान कैसे ली जाती है, इसे सबके सामने लाया जाए. साथ ही वहां के अन्य पहलुओं को भी फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ें-जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी, जानिए कितने छात्र करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ?