ETV Bharat / business

लीडिंग ब्रोकिंग कंपनी Groww का बड़ा फैसला, IPO पर लिया बड़ा फैसला - GROWW TO BRING IPO

ग्रो देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग कंपनी है. जल्द ही यह भी शेयर मार्केट में सूचीबद्ध हो सकती है. जानें डिटेल.

Share Market
शेयर बाजार, कॉन्सेप्ट फोटो (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2025, 6:31 PM IST

नई दिल्ली : लीडिंग स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी 'ग्रो' जल्द ही शेयर मार्केट में नजर आ सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Groww आईपीओ लाने की तैयारी में जुटा है. कंपनी ने इस बाबत कई सारे स्टेक होल्डरों से बात की है. इनमें निवेश बैंकर्स शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक ग्रो ने इसके जरिए 700 मिलियन डॉलर यानी करीब 60 अरब रु. जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. होल्डिंग कंपनी को अमेरिका से इंडिया में शिफ्ट करने पर ग्रो ने यह डिसिजन लिया है. एक बार जब कंपनी का यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा, तो कंपनी की वैल्यू आठ बिलियन डॉलर के आसपास हो जाएगी.

कंपनी का आईपीओ कब आएगा, इसके बारे में तिथि निर्धारित नहीं की गई है. एक ऑनलाइन मीडिया के अनुसार बाजार की स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही ग्रो इस आईपीओ को सामने लगाएगा. महत्वपूर्ण यह है कि ग्रो इस समय देश का लीडिंग ब्रोकर कंपनी है, जिसके पास सबसे अधिक कस्टमर्स हैं. कंपनी म्यूचुअल फंड समेत कई सेवाओं को प्रदान करती है.

दिसंबर 2024 तक ग्रो के पास 1.3 करोड़ एक्टिव इन्वेस्टर्स हैं. ग्रो के बाद दूसरे स्थान पर जेरोधा है. जेरोधा के कुल 81 लाख एक्टिव इंवेस्टर्स हैं. इसके बाद एंजल वन का नंबर आता है. इसके पास 78 लाख एक्टिव इन्वेस्टर्स हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2024 में ग्रो ने कई लाख कस्टमर्स जोड़े हैं. ग्रो एक एनबीएफसी कंपनी भी है. यानी आप इससे लोन भी उठा सकते हैं. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में ग्रो का प्रोफिट 535 करोड़ रु का था, जबकि 2022-23 में कंपनी का प्रोफिट 458 करोड़ रुपये का था.

कंपनी ने अपना रजिस्टर्ड ऑफिस अमेरिका के डेलवायर से बेंगलुरु शिफ्ट कर लिया है. इसके कारण से कंपनी को 1340 करोड़ रु. का डोमिसाइल टैक्स भी चुकाना पड़ा था. यह वन टाइम सेटलमेंट था.

ये भी पढ़ें : खाने-पीने की चीजें हुई सस्ती, खुदरा महंगाई दर के नए आंकड़े जारी

नई दिल्ली : लीडिंग स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी 'ग्रो' जल्द ही शेयर मार्केट में नजर आ सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Groww आईपीओ लाने की तैयारी में जुटा है. कंपनी ने इस बाबत कई सारे स्टेक होल्डरों से बात की है. इनमें निवेश बैंकर्स शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक ग्रो ने इसके जरिए 700 मिलियन डॉलर यानी करीब 60 अरब रु. जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. होल्डिंग कंपनी को अमेरिका से इंडिया में शिफ्ट करने पर ग्रो ने यह डिसिजन लिया है. एक बार जब कंपनी का यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा, तो कंपनी की वैल्यू आठ बिलियन डॉलर के आसपास हो जाएगी.

कंपनी का आईपीओ कब आएगा, इसके बारे में तिथि निर्धारित नहीं की गई है. एक ऑनलाइन मीडिया के अनुसार बाजार की स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही ग्रो इस आईपीओ को सामने लगाएगा. महत्वपूर्ण यह है कि ग्रो इस समय देश का लीडिंग ब्रोकर कंपनी है, जिसके पास सबसे अधिक कस्टमर्स हैं. कंपनी म्यूचुअल फंड समेत कई सेवाओं को प्रदान करती है.

दिसंबर 2024 तक ग्रो के पास 1.3 करोड़ एक्टिव इन्वेस्टर्स हैं. ग्रो के बाद दूसरे स्थान पर जेरोधा है. जेरोधा के कुल 81 लाख एक्टिव इंवेस्टर्स हैं. इसके बाद एंजल वन का नंबर आता है. इसके पास 78 लाख एक्टिव इन्वेस्टर्स हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2024 में ग्रो ने कई लाख कस्टमर्स जोड़े हैं. ग्रो एक एनबीएफसी कंपनी भी है. यानी आप इससे लोन भी उठा सकते हैं. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में ग्रो का प्रोफिट 535 करोड़ रु का था, जबकि 2022-23 में कंपनी का प्रोफिट 458 करोड़ रुपये का था.

कंपनी ने अपना रजिस्टर्ड ऑफिस अमेरिका के डेलवायर से बेंगलुरु शिफ्ट कर लिया है. इसके कारण से कंपनी को 1340 करोड़ रु. का डोमिसाइल टैक्स भी चुकाना पड़ा था. यह वन टाइम सेटलमेंट था.

ये भी पढ़ें : खाने-पीने की चीजें हुई सस्ती, खुदरा महंगाई दर के नए आंकड़े जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.