ETV Bharat / international

जापान में 6.9 तीव्रता का भूंकप, सुनामी की चेतावनी जारी - EARTHQUAKE STRIKES KYUSHU JAPAN

दक्षिणी-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. इसके बाद वहां सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

6.9 magnitude earthquake strikes Japan
जापान में 6.9 तीव्रता का भूंकप (प्रतीकात्मक फोटो- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2025, 6:49 PM IST

टोक्यो : दक्षिणी-पश्चिमी जापान में सोमवार को 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी.

एजेंसी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे भूकंप आने के तुरंत बाद, दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू के मियाजाकी प्रान्त के साथ-साथ पास के कोच्चि प्रान्त में सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जहां भूकंप केंद्रित था. हालांकि भूकंप से नुकसान के बारे तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी है. बता दें कि जापान अक्सर भूकंप की चपेट में आता रहता है क्योंकि यह "रिंग ऑफ फायर" के साथ स्थित होने के कारण जापान अक्सर भूकंप से प्रभावित होता है.

भूकंप का केंद्र 37 किमी की गहराई पर था
बताया जाता है कि भूकंप 37 किमी गहराई पर था. इस बारे में यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 8 अगस्त 2024 को भी जापान में 6.9 के अलावा 7.1 तीव्रता के भूकंप आए थे. हालांकि इनका प्रभाव क्यूशू और शिकोकू में सबसे अधिक असर पड़ा था.

गौरतलब है कि जापान में 26 दिसंबर, 2004 में भी भीषण भूकंप के बाद सुनामी आई थी. इस सुनामी की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं 2024 की शुरू में भी जापान में तेज भूकंप आया था. 1 जनवरी 2024 को नोटो क्षेत्र में 7.6 तीव्रता का भूकंप आने से 370 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. वहीं सड़कों के अलावा अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए थे.

ये भी पढ़ें- नेपाल में भूकंप के तेज झटके, चीन और भारत में हिली धरती, तिब्बत में 53 लोगों की मौत

टोक्यो : दक्षिणी-पश्चिमी जापान में सोमवार को 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी.

एजेंसी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे भूकंप आने के तुरंत बाद, दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू के मियाजाकी प्रान्त के साथ-साथ पास के कोच्चि प्रान्त में सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जहां भूकंप केंद्रित था. हालांकि भूकंप से नुकसान के बारे तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी है. बता दें कि जापान अक्सर भूकंप की चपेट में आता रहता है क्योंकि यह "रिंग ऑफ फायर" के साथ स्थित होने के कारण जापान अक्सर भूकंप से प्रभावित होता है.

भूकंप का केंद्र 37 किमी की गहराई पर था
बताया जाता है कि भूकंप 37 किमी गहराई पर था. इस बारे में यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 8 अगस्त 2024 को भी जापान में 6.9 के अलावा 7.1 तीव्रता के भूकंप आए थे. हालांकि इनका प्रभाव क्यूशू और शिकोकू में सबसे अधिक असर पड़ा था.

गौरतलब है कि जापान में 26 दिसंबर, 2004 में भी भीषण भूकंप के बाद सुनामी आई थी. इस सुनामी की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं 2024 की शुरू में भी जापान में तेज भूकंप आया था. 1 जनवरी 2024 को नोटो क्षेत्र में 7.6 तीव्रता का भूकंप आने से 370 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. वहीं सड़कों के अलावा अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए थे.

ये भी पढ़ें- नेपाल में भूकंप के तेज झटके, चीन और भारत में हिली धरती, तिब्बत में 53 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.