टोक्यो : दक्षिणी-पश्चिमी जापान में सोमवार को 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी.
एजेंसी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे भूकंप आने के तुरंत बाद, दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू के मियाजाकी प्रान्त के साथ-साथ पास के कोच्चि प्रान्त में सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जहां भूकंप केंद्रित था. हालांकि भूकंप से नुकसान के बारे तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी है. बता दें कि जापान अक्सर भूकंप की चपेट में आता रहता है क्योंकि यह "रिंग ऑफ फायर" के साथ स्थित होने के कारण जापान अक्सर भूकंप से प्रभावित होता है.
A magnitude 6.6 earthquake struck Kyushu region in Japan on Monday, the European Mediterranean Seismological Centre said: Reuters pic.twitter.com/ZWnnkk8OEd
— ANI (@ANI) January 13, 2025
भूकंप का केंद्र 37 किमी की गहराई पर था
बताया जाता है कि भूकंप 37 किमी गहराई पर था. इस बारे में यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 8 अगस्त 2024 को भी जापान में 6.9 के अलावा 7.1 तीव्रता के भूकंप आए थे. हालांकि इनका प्रभाव क्यूशू और शिकोकू में सबसे अधिक असर पड़ा था.
गौरतलब है कि जापान में 26 दिसंबर, 2004 में भी भीषण भूकंप के बाद सुनामी आई थी. इस सुनामी की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं 2024 की शुरू में भी जापान में तेज भूकंप आया था. 1 जनवरी 2024 को नोटो क्षेत्र में 7.6 तीव्रता का भूकंप आने से 370 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. वहीं सड़कों के अलावा अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए थे.
ये भी पढ़ें- नेपाल में भूकंप के तेज झटके, चीन और भारत में हिली धरती, तिब्बत में 53 लोगों की मौत