नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र स्थित सेक्टर 80 में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग तेजी से कंपनी में फैल गई. आग लगने के बाद कंपनी में मौजूद कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, पर बढ़ती हुई लपटों ने विकराल रूप ले लिया और आग चारों तरफ फैल गई. इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने और फायर ब्रिगेड को दी गई. आग की स्थिति को देखते हुए पहले मौके पर तीन गाड़ियों को भेजी गई थी, लेकिन आग का विकराल रूप देखकर मौके पर 20 गाड़ियां बुलाई गई. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
वहीं, फैक्टरी में काम करने वाले लोगों को बाहर निकाला गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग किस कारणों से लगी है, अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. वहीं मौके पर पुलिस विभाग के साथ ही फायर ब्रिगेड के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है.
फायर अधिकारी का प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगा प्रतीत हो रहा है. इस भयानक आग से कंपनी पूरी तरह से डैमेज हो गई है, साथ ही करोड़ों का सामान भी जलकर राख हो गया है. कंपनी में प्लास्टिक बैग बनाने का काम होता है, जिस वजह से आग लगातार बढ़ती जा रही थी. फायर कर्मियों ने कंपनी के अंदर फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इस पूरी घटना की जांच की जा रही है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 80 स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/iBWBTcNd6l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
हाल ही में ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहबेरी स्थित मयूर गोल्ड अपार्टमेंट बालाजी एनक्लेव की पार्किंग में आग लग गई थी. पार्किंग में लगी आग के चलते दो कार, दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जल कर राख हो गई थी. आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया. तीसरे फ्लोर पर एक महिला के साथ दो बच्चे भी आग में फंस गए थे, जिनको पुलिस व फायर यूनिट के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग किस कारण से लगी यह अभी जानकारी नहीं हो पाई है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई थी.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः पार्किंग में लगी आग, दो कार समेत पांच वाहन जले, फंसे लोगों को बचाया गया
ये भी पढ़ें: Delhi: नोएडाः फिल्म देखने गया था परिवार, घर में जल रहे दीये से लग गई आग