ETV Bharat / state

दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम ने टॉय गन दिखा कर लूटपाट करने वाले बदमाशों को दबोचा - LOOT CASE IN DELHI

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में लूटपाट में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद.

टॉय गन दिखा कर लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार
टॉय गन दिखा कर लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 13, 2025, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने न्यू उस्मानपुर इलाके में हुई लूटपाट के मामले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से टॉय गन, लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है. क्राइम ब्रांच की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बुराड़ी निवासी विनय और जितेंद्र के तौर पर हुई है.

बदमाशों ने युवक का लूटा था मोबाइल : डीसीपी ने बताया कि 8 जनवरी को न्यू उस्मानपुर इलाके में गन पॉइंट पर बदमाशों ने युवक का मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर वारदात में शामिल दो बदमाशों को बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने तो टॉय गन दिखाकर लूट-पाट की थी.

एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार : इसके अलावा पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने कल्याणपुरी इलाके से दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस एक चाकू और दो चोरी की स्कूटी बरामद हुई है. पूर्वी दिल्ली के डीपी अभिषेक ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कल्याणपुरी निवासी वसीम और अमन के तौर पर हुई है.

वारदात में इस्तेमाल सामान बरामद : डीसीपी ने बताया कि 10 जनवरी को सूचना मिली थी कि लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास एक बदमाश हथियार के साथ खड़ा है. सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. वसीम ने पूछताछ में बताया कि उसके उस्ताद ने बताया कि वह अपने साथी अमन से हथियार लाया था. जिसके बाद अमन को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अमन के पास से एक चाकू और चोरी की दो स्कूटी बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें :

फर्जी आयकर अधिकारी बनकर व्यापारी के घर पर मारा छापा, GST इंस्पेक्टर समेत 5 गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस ने फर्जी तरीके से सिक्योरिटी गार्ड की कंपनी चला रहे चार आरोपियों को दबोचा

नोएडा में 500 से अधिक लोगों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार

मैं पुलिस कमिश्नर शिंदे बोल रहा हूं... गिरफ्तारी का डर दिखाया और ठग लिए 58 लाख रुपये

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने न्यू उस्मानपुर इलाके में हुई लूटपाट के मामले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से टॉय गन, लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है. क्राइम ब्रांच की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बुराड़ी निवासी विनय और जितेंद्र के तौर पर हुई है.

बदमाशों ने युवक का लूटा था मोबाइल : डीसीपी ने बताया कि 8 जनवरी को न्यू उस्मानपुर इलाके में गन पॉइंट पर बदमाशों ने युवक का मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर वारदात में शामिल दो बदमाशों को बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने तो टॉय गन दिखाकर लूट-पाट की थी.

एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार : इसके अलावा पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने कल्याणपुरी इलाके से दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस एक चाकू और दो चोरी की स्कूटी बरामद हुई है. पूर्वी दिल्ली के डीपी अभिषेक ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कल्याणपुरी निवासी वसीम और अमन के तौर पर हुई है.

वारदात में इस्तेमाल सामान बरामद : डीसीपी ने बताया कि 10 जनवरी को सूचना मिली थी कि लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास एक बदमाश हथियार के साथ खड़ा है. सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. वसीम ने पूछताछ में बताया कि उसके उस्ताद ने बताया कि वह अपने साथी अमन से हथियार लाया था. जिसके बाद अमन को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अमन के पास से एक चाकू और चोरी की दो स्कूटी बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें :

फर्जी आयकर अधिकारी बनकर व्यापारी के घर पर मारा छापा, GST इंस्पेक्टर समेत 5 गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस ने फर्जी तरीके से सिक्योरिटी गार्ड की कंपनी चला रहे चार आरोपियों को दबोचा

नोएडा में 500 से अधिक लोगों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार

मैं पुलिस कमिश्नर शिंदे बोल रहा हूं... गिरफ्तारी का डर दिखाया और ठग लिए 58 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.