हैदराबाद: व्हाट्सएप अपने यूज़र्स को आकर्षित बनाए रखने के लिए हमेशा किसी न किसी नए फीचर पर काम कर रहा होता है और नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इससे यूज़र्स का इन-ऐप एक्सपीरियंस लगातार बेहतर होता जाता है. शायद, इसी वजह से व्हाट्सएप दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है. अब व्हाट्सएप एक नए पर्सनलाइज़्ड एआई चैटबॉट फीचर पर काम कर रहा है, जो यूज़र्स को ऐप के अंदर ही पर्सनलाइज़्ड कैरेक्टर्स क्रिएट करने का ऑप्शन देगा. आइए हम आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.
WhatsApp का नया फीचर
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी देने वाला प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने इस नए अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी है. यह फीचर इंस्टाग्राम और मैसेंजर के एआई कैरेक्टर क्रिएशन फीचर की तरह काम करता है. इस रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड के लिए 2.25.1.26 बीटा अपडेट में इस नए एआई कैरेक्टर क्रिएशन नाम के फीचर को स्पॉट किया गया है. इससे पहले इसी पब्लिकेशन ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए 2.25.1.24 बीटा अपडेट में एआई कैरेक्टर्स के लिए सेपरेट टैब्स को नोटिस किया था.
यूज़र्स व्हाट्सएप में प्रॉमप्ट्स टाइप करेंगे, पर्सनलिटी और अपने इंटरेस्ट के बारे में थोड़ी जानकारी देंगे, तो व्हाट्सएप एक एआई कैरेक्टर बना देगा. हालांकि फिलहाल, इस फीचर पर काम चल रहा है. व्हाट्सएप कुछ दिनों में अपने इस नए फीचर को एंड्रॉयड डिवाइस के सभी यूज़र्स के लिए लाइव कर सकती है. व्हाट्एसएप मेटा कंपनी का हिस्सा है और मेटा कंपनी के अन्य प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और मैसेंजर में पहले से एआई कैरेक्टर क्रिएशन फीचर मौजूद है. अब कंपनी अपने पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप में भी इस फीचर को शामिल करने वाली है.
ऐसे बना पाएंगे अपना एआई कैरेक्टर
व्हाट्सएप पर एआई कैरेक्टर बनाने के लिए यूज़र्स को 1000 कैरेक्टर्स में प्रॉम्प्ट्स लिखने होंगे. इसमें वो अपने पर्सनल स्टाइल, इंटरेस्ट समेत कुछ इंफोर्मेशन दे सकते हैं, जिनका इस्तेमाल करके व्हाट्सएप का चैटबॉट आपके लिए एक एआई कैरेक्टर क्रिएट करेगा. इसके लिए व्हाट्सएप यूज़र्स को कुछ पॉपुलर एआई कैरेक्टर्स के सजेशन्स या प्रॉम्प्ट्स डालने के लिए सजेशन दे सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Series की रेंडर्स हुए लीक, जानें हरेक मॉडल्स के संभावित स्पेसिफिकेशन्स