मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सतना में पानी और बिजली संकट गहराया, विरोध में पार्षद पहुंचे नगर निगम और खुले में नहाने लगे - Satna Water electricity crisis

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 7:45 PM IST

सतना में इन दिनों बिजली और पानी की समस्या गहरा गई है. इस समस्या को लेकर भाजपा व कांग्रेस नेता मैदान में उतर आए. एक तरफ वार्ड में पानी ना आने से पार्षद ने नगर निगम के पीएचई विभाग पहुंचकर खुले में नहाया, तो दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक ने बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव किया.

Satna Water electricity crisis
सतना में पानी संकट पर पार्षद का अनोखा विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)

सतना में पानी और बिजली संकट गहराया (ETV BHARAT)

सतना।सतना में भी भीषण गर्मी का कहर जारी है. तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है. इस भीषण गर्मी में सतना के लोगों को बिजली व पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी से वार्ड नं 3 के पार्षद व नगर निगम एमआईसी सदस्य अभिषेक तिवारी अंशु सहित वार्ड नं 8, 9 के पार्षद पानी सप्लाई न होने से परेशान होकर नगर निगम के जल संसाधन विभाग पहुंच गए. पार्षद अभिषेक तिवारी ने अपने कपड़े उतारे और पीएचई में लगे पाइप लाइन से नहाना शुरू कर दिया.

सुबह से घर में एक बूंद पानी नहीं है

पार्षद अभिषेक तिवारी का कहना है "शहर के कई वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. शुक्रवार सुबह जब हम उठे तो हमारे घर में पानी की एक बूंद भी नहीं थी. वार्ड की जनता भी हमारे दरवाजे में पानी की समस्या को लेकर खड़ी थी. तब मजबूरन हमने पीएचई विभाग पहुंचकर नहाया और अधिकारियों से मिलकर पानी की सप्लाई शुरू करने की अपील की." वार्ड पार्षद का कहना है कि इसमें पूरी तरीके से प्रशासन की लापरवाही है और पूरा सिस्टम फेल हो चुका है. वहीं पीएचई विभाग के अधिकारी भी अपना पल्ला झाड़ते हुए बिजली कटौती पानी की सप्लाई न होने की समस्या बता रहे हैं.

सतना विधायक ने बिजली संकट को लेकर दी चेतावनी (ETV BHARAT)

ALSO READ:

मध्य प्रदेश के ढेरों जिलों में बोरिंग कराने पर लगी रोक, 5 वाला केन 40 रुपये में मिल रहा

1100 साल पुरानी टेक्नोलॉजी का कमाल, गर्मी-अकाल कुछ भी पड़े, नहीं होता रायसेन किले में पानी खत्म

सतना विधायक ने बिजली संकट को लेकर दी चेतावनी

दूसरी तरफ सतना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा सहित कांग्रेस के वार्ड पार्षद सहित कार्यकर्ताओं ने प्रेम नगर के बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव किया. शहर में आये दिन हो रहे फाल्ट और अघोषित बिजली कटौती को लेकर अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा. विधायक ने बताया "लगातार शहर की जनता इस भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से परेशान हो चुकी है. हमने सभी पार्षदों के साथ विद्युत विभाग पहुंचकर समस्या का जल्द निदान करने के अधिकारियो से बात की है. अगर जल्द इसका निराकरण नहीं होता तो 4 जून आचार संहिता खत्म होने के बाद आंदोलन करेंगे." वहीं, बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता नीलाभ श्रीवास्तव का कहना है "भीषण गर्मी की वजह से लोड ज्यादा बढ़ रहा है, जिसकी वजह से यह समस्या आ रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details